भजन

सभी देव देते दुनिया में पल्ला झाड़ के भजन लिरिक्स – Sabhi Dev Dete Duniya Mein Palla Jhaad Ke Bhajan Lyrics – Hinduism FAQ

धर्म दर्शन वॉट्स्ऐप चैनल फॉलो करें Join Now
  • – बालाजी भक्तों को बड़ी उदारता से आशीर्वाद देते हैं, जैसे छप्पर फाड़ के देना।
  • – भक्तों की छोटी-छोटी इच्छाएं जैसे कुटिया, मकान, रोटी, या दुकान तुरंत पूरी होती हैं।
  • – बालाजी की पूजा और धर्म की पताका बांधने से व्यक्ति के सभी कार्य सफल होते हैं।
  • – बालाजी भक्तों को बल, बुद्धि, सुख, और सम्पत्ति प्रदान करते हैं और उनके दुख हरते हैं।
  • – बालाजी का द्वार सच्चा और भरोसेमंद है, जो भक्तों की हर जरूरत पूरी करता है।
  • – अन्य देवताओं की तुलना में बालाजी की कृपा अधिक व्यापक और प्रभावशाली मानी जाती है।

सभी देव देते दुनिया में,
पल्ला झाड़ के,
मेरे बालाजी देते है भक्तो,
छप्पर फाड़ के।।



एक भक्त कुटिया मांगी,

दे दिया तुरंत मकान,
किसी ने मांगी दो रोटी तो,
खुलवा दी दुकान,
मेहंदीपुर में बैठा है ये तो,
झंडा गाड़ के,
मेरे बालाजी देते है भक्तो,
छप्पर फाड़ के।।



एक पते की बात बताऊँ,

धर्म पताका बंधवा लो,
बालाजी को खुश करके तुम,
अपने कारज करवा लो,
भूल कर जाओगे तुम,
इनसे बिगाड़ के,
मेरे बालाजी देते है भक्तो,
छप्पर फाड़ के।।



बात किसी से छुपी नहीं है,

सच्चा इनका द्वार है,
बल बुद्धि सुख सम्पति देते,
भर देते भंडार है,
भक्तो के दुःख हरते,
दोनों हाथ पसार के,
मेरे बालाजी देते है भक्तो,
छप्पर फाड़ के।।



सभी देव देते दुनिया में,

पल्ला झाड़ के,
मेरे बालाजी देते है भक्तो,
छप्पर फाड़ के।।


Video Not Available..

यह भी जानें:  श्याम जिमावे जाटनी घुंघट की ओट में भजन लिरिक्स - Shyam Jimave Jaatni Ghunght Ki Oat Mein Bhajan Lyrics - Hinduism FAQ
अस्वीकरण (Disclaimer) : नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष आदि विषयों पर HinduismFAQ में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। 'HinduismFAQ' इसकी कोई ज़िम्मेदारी नहीं लेती है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may also like