भजन

साईं बाबा तेरा दर हो झुका चरणों में सर हो भजन लिरिक्स – Sai Baba Tera Dar Ho Jhuka Charanon Mein Sar Ho Bhajan Lyrics – Hinduism FAQ

धर्म दर्शन वॉट्स्ऐप चैनल फॉलो करें Join Now
  • – यह भजन साईं बाबा की भक्ति और उनके चरणों में समर्पण की भावना को दर्शाता है।
  • – भजन में साईं बाबा की रहमत, करुणा और आशीर्वाद की प्रार्थना की गई है।
  • – भजन में जीवन की कठिनाइयों और दुखों में साईं बाबा के सहारे और सेवा की इच्छा व्यक्त की गई है।
  • – भजनकार ने साईं बाबा के नाम और उनके चरणों में अपनी पूर्ण श्रद्धा और विश्वास जताया है।
  • – भजन में साईं बाबा के करम से जीवन में आशा, मार्गदर्शन और चमत्कारों की बात की गई है।
  • – यह भजन सुरिंदर जोगिया द्वारा गाया गया है और इसे भजन डायरी ऐप पर जोड़ा गया है।

Thumbnail for sai-baba-tera-dar-ho-lyrics-in-hindi

साईं बाबा तेरा दर हो,
झुका चरणों में सर हो,
मेरे सजदो में असर हो,
तेरी रहमत की नजर हो,
इल्तजा इतनी सी अब,
सुन ले साईं नाथ
साईं नाथ मेरे साईं नाथ,
मेरे साईं नाथ साईं नाथ।।



तेरे दम पे जिंदा हूं,

तेरे दर पे मरू साईं,
हर जनम तेरे दर की,
सेवा मैं करूं साईं,
लाख गहरा हो गम का,
सागर ना डरु साईं,
हाथ तेरा सर पर हो,
तिनके से तरू साईं,
मेरे जज्बात में तुम हो,
मेरे दिन रात तुम हो,
मेरी हर बात में तुम हो,
मेरे हर साथ में तुम हो,
इल्तजा इतनी सी अब,
सुन ले साईं नाथ
साईं नाथ मेरे साईं नाथ,
मेरे साईं नाथ साईं नाथ।।



तेरे करम से बंजर में भी,

फसल लहराई,
मंजिले तेरे करम से,
अंधों को नजर आई,
नाम तेरा दिल की हर,
धड़कन में लिखा साईं,
हुकुम तेरे से,
मुर्दों ने जिंदगी पाई,
तेरा जोगी बन जाऊं,
नाम से तेरे खाऊं
सामने तुझको पाऊ,
पल तुझे भूल ना पाऊं
इल्तजा इतनी सी अब,
सुन ले साईं नाथ
साईं नाथ मेरे साईं नाथ,
मेरे साईं नाथ साईं नाथ।।

यह भी जानें:  चलते चलते तेरे धाम आ गया हूँ भजन लिरिक्स - Chalte Chalte Tere Dham Aa Gaya Hoon Bhajan Lyrics - Hinduism FAQ


भेद ना जानूं मैं किस्मत की,

इन लकीरों का,
फैसला तेरे हाथों में,
मेरी तकदीरों का,
न हीं दौलत की भूख है,
न सपना जगीरो का,
सेवा भक्ति चाहूं और,
चाहूं संग फकीरों का,
मेरी आवाज में तुम हो,
मेरे हर सांज में तुम हो
मेरे हर राज में तुम हो,
मेरे आगाज में तुम हो,
इल्तजा इतनी सी अब,
सुन ले साईं नाथ
साईं नाथ मेरे साईं नाथ,
मेरे साईं नाथ साईं नाथ।।



साईं बाबा तेरा दर हो,

झुका चरणों में सर हो,
मेरे सजदो में असर हो,
तेरी रहमत की नजर हो,
इल्तजा इतनी सी अब,
सुन ले साईं नाथ
साईं नाथ मेरे साईं नाथ,
मेरे साईं नाथ साईं नाथ।।



यह भजन भजन डायरी एप्प,

द्वारा जोड़ा गया। आप भी अपना,
भजन यहाँ जोड़ सकते है।

भजन गायक – सुरिंदर जोगिया,
मोबाईल – 8289009924


अस्वीकरण (Disclaimer) : नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष आदि विषयों पर HinduismFAQ में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। 'HinduismFAQ' इसकी कोई ज़िम्मेदारी नहीं लेती है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may also like