धर्म दर्शन वॉट्स्ऐप चैनल फॉलो करें
Join Now
- – यह भजन साईं बाबा की भक्ति और उनके प्रति श्रद्धा को दर्शाता है, जिसमें भक्त उनसे सहायता और मार्गदर्शन की प्रार्थना करते हैं।
- – भजन में साईं बाबा को दाता और भाग्य विधाता बताया गया है, जो भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूरी करते हैं।
- – भक्त साईं बाबा से अपने जीवन की नाव को पार लगाने और कठिनाइयों से उबारने की विनती करते हैं।
- – सत्संग में आने वाले सभी भक्तों को साईं बाबा की कृपा से लाभ मिलता है और वे खाली हाथ नहीं लौटते।
- – भजन में साईं बाबा के नाम की महिमा गाई गई है, जो सबसे बड़ा और शक्तिशाली है।
- – यह भजन श्रद्धालुओं को साईं बाबा के प्रति प्रेम और विश्वास बनाए रखने के लिए प्रेरित करता है।

साईं बेड़ा पार करदो,
हम सब आये तेरे द्वार,
साईं बेड़ा पार करदो,
सत्संग मे तेरे जो कोई आता,
खाली झोली भर ले जाता,
साई बड़े दातार,
की साईं बेड़ा पार करदो॥
तेरे दर पर आ बेठे है,
प्रीत तुझी से कर बेठे है,
सुनलो मेरी पुकार,
की साईं बेड़ा पार करदो॥
हाथ दया का सिर पर रख दो,
एक ही काम हमारा करदो,
नैया लगा दो पार,
की साईं बेड़ा पार करदो॥
शिर्डि वाले साई हो दाता,
हम गरीबो के भाग्य विधाता,
भरो हमारे भण्ड़ार,
की साईं बेड़ा पार करदो॥
साई नाम तो सबसे बड़ा है,
आके बालक द्वार खड़ा है,
गाये भजन तुम्हार,
की साईं बेड़ा पार करदो॥
हम सब आये तेरे द्वार,
साईं बेड़ा पार करदो,
सत्संग मे तेरे जो कोई आता,
खाली झोली भर ले जाता,
साई बड़े दातार,
की साईं बेड़ा पार करदो॥
अस्वीकरण (Disclaimer) : नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष आदि विषयों पर HinduismFAQ में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। 'HinduismFAQ' इसकी कोई ज़िम्मेदारी नहीं लेती है।
