भजन

साँवरियो है सेठ म्हारी राधा जी सेठाणी है भजन लिरिक्स – Saawariyo Hai Seth Mhari Radha Ji Sethani Hai Bhajan Lyrics – Hinduism FAQ

धर्म दर्शन वॉट्स्ऐप चैनल फॉलो करें Join Now
  • – यह गीत राधा जी और साँवरियो के प्रेम और भक्ति को दर्शाता है, जहाँ राधा जी को सेठाणी के रूप में सम्मानित किया गया है।
  • – राधा और साँवरियो की जोड़ी को राजाओं और महारानियों के समान माना गया है, जो एक-दूसरे के साथ सदा खड़े रहते हैं।
  • – भक्ति और प्रेम के माध्यम से राधा जी अपने भक्तों की हर चिंता और विपदा दूर करती हैं।
  • – राधा जी अपने भक्तों के प्रति दानी और उदार हैं, जो उन्हें सुख-दुख में साथ देते हैं।
  • – गीत में यह संदेश है कि राधा और साँवरियो का साथ और प्रेम पूरी दुनिया में जाना-पहचाना है।

Thumbnail for sanvariyo-hai-seth-mhari-radha-ji-sethani-hai-lyrics

साँवरियो है सेठ,
म्हारी राधा जी सेठाणी है,
साँवरियों है सेठ,
म्हारी राधा जी सेठाणी है,
ये तो जाने दुनिया सारी है।।

तर्ज – एक तेरा साथ हमको।



राजाओं के राजा,

महारानी की रानी,
सिरमौर मुकुट साझे,
जोड़ी बड़ी प्यारी,
दरबार है प्यारा,
राधा के संग साझे,
सुने पलने सेठ,
सुने पलने सेठ,
सुने पलने सेठाणी है,
ये तो जाने दुनिया सारी है।।



सांवरियां राधा जी,

भक्ता पे है राजी,
करे घणो लाड है,
भंडार लुटावे है,
हर बात बणावे है,
भक्ता रा ठाट है,
देवे छप्पर फाड़,
देवे छप्पर फाड़,
नही इनसो कोई दानी है,
ये जाने दुनिया सारी है।।



सुख दुख मे साँवरियो,

सुख दुख मे राधा जी,
सदा तेरे साथ है,
मेरी चिंता दुर करे,
मेरी विपदा दुर करे,
रख लेवे बात है,
भक्ता रो तो काम,
भक्ता रो तो काम,
बस एक हाजरी लगाणि है,
ये जाने दुनिया सारी है।।



साँवरियो है सेठ,

म्हारी राधा जी सेठाणी है,
साँवरियों है सेठ,
म्हारी राधा जी सेठाणी है,
ये तो जाने दुनिया सारी है।।

यह भी जानें:  खाटू में जब से पाँव पड़े हैं मेरे घर के आगे श्याम खड़े हैं लिरिक्स - Khatu Mein Jab Se Paon Pade Hain Mere Ghar Ke Aage Shyam Khade Hain Lyrics - Hinduism FAQ

अस्वीकरण (Disclaimer) : नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष आदि विषयों पर HinduismFAQ में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। 'HinduismFAQ' इसकी कोई ज़िम्मेदारी नहीं लेती है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may also like