भजन

सांवरे के रहते क्यूँ तू घबराता है भजन लिरिक्स – Saavre Ke Rahte Kyun Tu Ghabrata Hai Bhajan Lyrics – Hinduism FAQ

धर्म दर्शन वॉट्स्ऐप चैनल फॉलो करें Join Now
  • – कविता में “सांवरे” का प्रतीक भगवान कृष्ण के रूप में उपयोग किया गया है, जो प्रेम और भक्ति का केंद्र हैं।
  • – आंसू बहाने को भावनाओं की सच्ची अभिव्यक्ति बताया गया है और इसे भगवान के चरणों में समर्पित करने की प्रेरणा दी गई है।
  • – नरसी सुदामा की कथा के माध्यम से यह संदेश दिया गया है कि सच्चे प्रेम और भक्ति से बिना मांगे भी सब कुछ प्राप्त हो जाता है।
  • – आंसू बहाने से बिगड़े नसीब भी संवर जाते हैं, जो भक्ति और श्रद्धा की शक्ति को दर्शाता है।
  • – मंदिर में भगवान से मिलन और आंसुओं के माध्यम से मन की भावनाओं को व्यक्त करने की महत्ता पर जोर दिया गया है।
  • – संजय मित्तल द्वारा गाई गई यह कविता भावनाओं को खुलकर व्यक्त करने और विश्वास के साथ भक्ति करने का संदेश देती है।

Thumbnail for sanware-ke-rehte-kyun-tu-ghabrata-hai-lyrics

सांवरे के रहते क्यूँ,
तू घबराता है,
भावों के आंसू क्यूँ,
ना चरणों में बहाता है,
सांवरे के रहते क्यूँ।।

तर्ज – आदमी मुसाफिर है।



आंसू की भाषा ये जानता है,

अपने पराए को पहचानता है,
आंसू की धारा में बह जाता है,
साँवरे के रहते क्यूँ,
तू घबराता है,
भावों के आंसू क्यूँ,
ना चरणों में बहाता है,
सांवरे के रहते क्यूँ।।



नरसी सुदामा ने बात बताई,

आंसू के बदले मिलते कन्हाई,
बिन मांगे सबकुछ मिल जाता है,
साँवरे के रहते क्यूँ,
तू घबराता है,
भावों के आंसू क्यूँ,
ना चरणों में बहाता है,
सांवरे के रहते क्यूँ।।



जिस ने दो आंसू दर पे गिराए,

पलकों पे उसको अपने बिठाए,
बिगड़ा नसीबा संवर जाता है,
साँवरे के रहते क्यूँ,
तू घबराता है,
भावों के आंसू क्यूँ,
ना चरणों में बहाता है,
सांवरे के रहते क्यूँ।।

यह भी जानें:  कन्हैया हमें तुम भुला तो ना दोगे भजन लिरिक्स - Kanhaiya Humein Tum Bhula To Na Doge Bhajan Lyrics - Hinduism FAQ


मंदिर में इनके जब जब मैं आया,

ठाकुर से अपने नैना मिलाया,
श्याम कहे दिल मेरा भर आता है,
साँवरे के रहते क्यूँ,
तू घबराता है,
भावों के आंसू क्यूँ,
ना चरणों में बहाता है,
सांवरे के रहते क्यूँ।।



सांवरे के रहते क्यूँ,

तू घबराता है,
भावों के आंसू क्यूँ,
ना चरणों में बहाता है,
सांवरे के रहते क्यूँ।।

Singer : Sanjay Mittal


अस्वीकरण (Disclaimer) : नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष आदि विषयों पर HinduismFAQ में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। 'HinduismFAQ' इसकी कोई ज़िम्मेदारी नहीं लेती है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may also like