- – कविता में “सांवरे” का प्रतीक भगवान कृष्ण के रूप में उपयोग किया गया है, जो प्रेम और भक्ति का केंद्र हैं।
- – आंसू बहाने को भावनाओं की सच्ची अभिव्यक्ति बताया गया है और इसे भगवान के चरणों में समर्पित करने की प्रेरणा दी गई है।
- – नरसी सुदामा की कथा के माध्यम से यह संदेश दिया गया है कि सच्चे प्रेम और भक्ति से बिना मांगे भी सब कुछ प्राप्त हो जाता है।
- – आंसू बहाने से बिगड़े नसीब भी संवर जाते हैं, जो भक्ति और श्रद्धा की शक्ति को दर्शाता है।
- – मंदिर में भगवान से मिलन और आंसुओं के माध्यम से मन की भावनाओं को व्यक्त करने की महत्ता पर जोर दिया गया है।
- – संजय मित्तल द्वारा गाई गई यह कविता भावनाओं को खुलकर व्यक्त करने और विश्वास के साथ भक्ति करने का संदेश देती है।

सांवरे के रहते क्यूँ,
तू घबराता है,
भावों के आंसू क्यूँ,
ना चरणों में बहाता है,
सांवरे के रहते क्यूँ।।
तर्ज – आदमी मुसाफिर है।
आंसू की भाषा ये जानता है,
अपने पराए को पहचानता है,
आंसू की धारा में बह जाता है,
साँवरे के रहते क्यूँ,
तू घबराता है,
भावों के आंसू क्यूँ,
ना चरणों में बहाता है,
सांवरे के रहते क्यूँ।।
नरसी सुदामा ने बात बताई,
आंसू के बदले मिलते कन्हाई,
बिन मांगे सबकुछ मिल जाता है,
साँवरे के रहते क्यूँ,
तू घबराता है,
भावों के आंसू क्यूँ,
ना चरणों में बहाता है,
सांवरे के रहते क्यूँ।।
जिस ने दो आंसू दर पे गिराए,
पलकों पे उसको अपने बिठाए,
बिगड़ा नसीबा संवर जाता है,
साँवरे के रहते क्यूँ,
तू घबराता है,
भावों के आंसू क्यूँ,
ना चरणों में बहाता है,
सांवरे के रहते क्यूँ।।
मंदिर में इनके जब जब मैं आया,
ठाकुर से अपने नैना मिलाया,
श्याम कहे दिल मेरा भर आता है,
साँवरे के रहते क्यूँ,
तू घबराता है,
भावों के आंसू क्यूँ,
ना चरणों में बहाता है,
सांवरे के रहते क्यूँ।।
सांवरे के रहते क्यूँ,
तू घबराता है,
भावों के आंसू क्यूँ,
ना चरणों में बहाता है,
सांवरे के रहते क्यूँ।।
Singer : Sanjay Mittal
