भजन

सांवरे संग संग रहना खाटू श्याम भजन लिरिक्स – Saavre Sang Sang Rehna Khaatu Shyaam Bhajan Lyrics – Hinduism FAQ

धर्म दर्शन वॉट्स्ऐप चैनल फॉलो करें Join Now
  • – यह कविता एक स्नेहिल साथी या ईश्वर के प्रति आभार और विश्वास व्यक्त करती है, जो हर कठिनाई में साथ रहता है।
  • – कवि ने बताया है कि साथी के साथ होने से जीवन के दुख कम हो जाते हैं और चलना सीखने में मदद मिलती है।
  • – कविता में बताया गया है कि जब भी दिल टूटता है या मुश्किलें आती हैं, साथी सहारा देता है और खुशियाँ लाता है।
  • – भरोसेमंद साथी के कारण जीवन में उम्मीद और सफलता मिलती है, जो गिरने से बचाता है और साथ निभाता है।
  • – कविता का मुख्य संदेश है कि सच्चे साथी का साथ जीवन को संवारता है और हर परिस्थिति में साथ रहना चाहिए।

Thumbnail for saware-sang-sang-rehna-lyrics

तेरे रहते दुःख ना पाऊँ,
कितना शुक्र मनाऊ,
सांवरे संग संग रहना,
सदा तू संग संग रहना,
बाह पकड ली जबसे तूने,
चलना सिखा मैने,
सांवरे संग संग रहना,
सदा तू संग संग रहना।।

तर्ज – धरती सुनहरी अम्बर नीला।



दुनिया वालो ने तो,
मुझे 
सो सो आंसू रुलाये,
यहाँ कोई काम ना आया,
वो अपने चाहे पराये,
कदम कदम पे साथ निभाता,
गिरने से तू बचाता,
साँवरे संग संग रहना,
सदा तू संग संग रहना।।



जब भी दिल टुटा है,

तूने सिर पर हाथ फिराया,
राहो के कांटे चुनकर,
खुशियों का फुल खिलाया,
आंसू मेरे देख ना पाता,
दोडा तू आ जाता,
साँवरे संग संग रहना,
सदा तू संग संग रहना।।



जिसने भी किया भरोसा,

वो कभी नहीं है हारा,
जो भी शरणागत है,
जीवन को तूने सवारा,
‘चोखानी’ भी अरज लगाये,
अपनी व्यथा सुनाये,
साँवरे संग संग रहना,
सदा तू संग संग रहना।।

यह भी जानें:  हर नगर नगर और डगर डगर हम जहाँ भी द्रष्टि डाले शिव भजन - Har Nagar Nagar Aur Dagar Dagar Hum Jahan Bhi Drishti Dale Shiv Bhajan - Hinduism FAQ


तेरे रहते दुःख ना पाऊँ,

कितना शुक्र मनाऊ,
सांवरे संग संग रहना,
सदा तू संग संग रहना,
बाह पकडली जबसे तूने,
चलना सिखा मैने,
सांवरे संग संग रहना,
सदा तू संग संग रहना।।

Singer : Shri Ram Kumar “Lakha”


अस्वीकरण (Disclaimer) : नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष आदि विषयों पर HinduismFAQ में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। 'HinduismFAQ' इसकी कोई ज़िम्मेदारी नहीं लेती है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may also like