भजन

शान्तिनाथजी कह गये बीरा भजन लिरिक्स – Shantinathji Kah Gaye Beera Bhajan Lyrics – Hinduism FAQ

धर्म दर्शन वॉट्स्ऐप चैनल फॉलो करें Join Now
  • – शान्तिनाथजी और जालौरी पीरजी भक्तों को शराब से बचने और नशे की बुरी आदत छोड़ने की सलाह देते हैं।
  • – शराब पीने से परिवार में दुख, कलह और सामाजिक कलंक उत्पन्न होता है, जिससे रिश्ते टूटते हैं और माता-पिता, बहन-बेटियां दुखी होती हैं।
  • – शराब से मर्यादा और सम्मान खत्म हो जाता है, जिससे व्यक्ति का स्वाभिमान गिरता है और वह गिरावट की ओर बढ़ता है।
  • – गुरु और सतगुरु की शिक्षा के अनुसार, शराब से दूर रहना ही सच्चा सुख और समृद्धि का मार्ग है।
  • – भजन में यह संदेश दिया गया है कि शराब छोड़कर जीवन में शांति, धन-लक्ष्मी और सामाजिक सम्मान प्राप्त किया जा सकता है।
  • – मदनसिंह जोरावत राठौड़ बागरा द्वारा रचित यह भजन भक्तों को जागरूक करने और सही मार्ग पर चलने का प्रेरक संदेश देता है।

Thumbnail for shantinath-ji-keh-gaye-beera-lyrics

शान्तिनाथजी कह गये बीरा,
सब भक्ता ने कईजो रे,
जालौरी पीरजी कह गये बीरा,
सब भक्ता ने कईजो रे,
अरे नाथजी री मंशा भईया,
पीरजी मंशा भईया थे,
सुण लिजो रे सुणजो भक्त गणा,
नाथजी थाने यु समझावे रे,
सुणजो भक्त गणा।।



नसा पता री आदत बुरी,

मत मारो कालजीये छुरी,
कंचन वर्णि काया रे क्यु,
कलंक लगावो रे,
सुणजो भक्त गणा,
पीरजी थाने यु समझावे रे,
सुणजो भक्त गणा,
सतगुरुजी थाने यु समझावे रे,
सुणजो भक्त गणा।।



टाबर टुबर सगला ही रोवे,

पुरखो री जागीरी खोवे,
बहन बेटी थारी रोती जावे,
मात पिता गणो दुख पावे,
क्यु आग लगावे रे,
सुणजो भक्त गणा,
नाथजी थाने यु समझावे रे,
सुणजो भक्त गणा,
पीरजी थाने यु समझावे रे,
सुणजो भक्त गणा,
सतगुरुजी थाने यु समझावे रे,
सुणजो भक्त गणा।।

यह भी जानें:  मेरा कोई न सहारा बिन तेरे ओ शिव शंकर मेरे लिरिक्स - Mera Koi Na Sahara Bin Tere O Shiv Shankar Mere Lyrics - Hinduism FAQ


दारु सु मरीयादा जावे,

दुख दालीदर घर मे आवे,
भाई सेण और भला मानस रे,
निजरा सु भी थु गिर जावे,
कालो मुडो है इण दारु रो,
मत हाथ लगावो रे,
सुणजो भक्त गणा,
नाथजी थाने यु समझावे रे,
सुणजो भक्त गणा,
पीरजी थाने यु समझावे रे,,
सुणजो भक्त गणा,
सतगुरुजी थाने यु समझावे रे,
सुणजो भक्त गणा।।



बेटी थारी हुई सयाणी,

कद बनसी वा दुल्हन रानी,
कोडी-कोडी माया जोडी,
वा तो थे दारु मे तोडी,
इण दारु रो पापो काट दे
पी परणावो रे,
सुणजो भक्त गणा,
नाथजी थाने यु समझावे रे,
सुणजो भक्त गणा,
पीरजी थाने यु समझावे रे,
सुणजो भक्त गणा,



शान्तिनाथजी गुरु समझावे,

जो समझे परम सुख पावे,,
अन धन लक्ष्मी घर मे आवे,
मान गणेरो जुगत मे पीवे,
लिखे जोरावर गावे,
जोगेन्द्र थे सुण लिजो रे,
सुणजो भक्त गणा,
नाथजी थाने यु समझावे रे,
सुणजो भक्त गणा,
सतगुरुजी थाने यु समझावे रे,
सुणजो भक्त गणा।।



शान्तिनाथजी कह गये बीरा,

सब भक्ता ने कईजो रे,
जालौरी पीरजी कह गये बीरा,
सब भक्ता ने कईजो रे,
अरे नाथजी री मंशा भईया,
पीरजी मंशा भईया थे,
सुण लिजो रे सुणजो भक्त गणा,
नाथजी थाने यु समझावे रे,
सुणजो भक्त गणा।।

भजन प्रेषक –
मदनसिंह जोरावत राठौंड़ बागरा

फ़ोन – ६३७५४२९७२७


अस्वीकरण (Disclaimer) : नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष आदि विषयों पर HinduismFAQ में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। 'HinduismFAQ' इसकी कोई ज़िम्मेदारी नहीं लेती है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may also like