भजन

शेरावाली तेरी चुनरिया लाई गोटेदार तेरे दरबार माँ – Sherawali Teri Chunariya Lai Gotedar Tere Darbar Maa – Hinduism FAQ

धर्म दर्शन वॉट्स्ऐप चैनल फॉलो करें Join Now
  • – यह भजन माँ शेरावाली की स्तुति में रचा गया है, जिसमें उनकी महिमा और कृपा का वर्णन है।
  • – भजन में माँ के दरबार में चुनरिया (गोटेदार) चढ़ाने और मनोकामनाएँ पूरी होने की प्रार्थना की गई है।
  • – भक्त माँ से दुष्टों से रक्षा और अपनी मनोकामनाओं की पूर्ति की याचना करते हैं।
  • – भजन में कठिनाइयों और पर्वत चढ़ने के बाद भी माँ के दर्शन की लालसा व्यक्त की गई है।
  • – माँ की माया और शक्ति को मान्यता देते हुए, उनके उद्धार की प्रार्थना की गई है।
  • – यह भजन गायिका रजनी आनंद द्वारा प्रस्तुत किया गया है और भजन डायरी ऐप पर उपलब्ध है।

Thumbnail for sherawali-teri-chunariya-layi-gotedar-lyrics

शेरावाली तेरी चुनरिया लाई गोटेदार,
तेरे दरबार माँ,
शेरावाली तेरी चूनरिया लाई गोटेदार,
तेरे दरबार माँ,
लाई तेरे दरबार माँ,
लाई तेरे दरबार माँ,
मेरी मनसा पूरी कर माँ,
मेरी मनसा पूरी कर माँ,
तेरा करूँ आभार तेरे दरबार माँ,
शेरावाली तेरी चूनरिया लाई गोटेदार,
तेरे दरबार माँ।।



कितने तार दिए तूमने,

कितने तार रहीं हों माँ,
कितने तार दिए तूमने,
कितने तार रहीं हों माँ,
अपने भगतो कि खातिर दुष्ट मार रहीं हों माँ,
अपने भगतो कि खातिर दुष्ट मार रहीं हों माँ,
हमपर दया करों हे जननी,
हमपर दया करों हे जननी,
लाई तेरा श्रृंगार तेरे दरबार माँ,
शेरावाली तेरी चूनरिया लाई गोटेदार,
तेरे दरबार माँ।।



ऊँचे पर्वत चड़ चड़ के पाँव हार रहें हैं माँ,

ऊँचे पर्वत चड़ चड़ के पाँव हार रहें हैं माँ,
धूप कभी बारिश हो जा मोसम मार रहे हैं माँ,
धूप कभी बारिश हो जा मोसम मार रहे हैं माँ,
बड़े जतन करके आईं हूँ,
बड़े जतन करके आईं हूँ,
पाने तेरा दीदार तेरे दरबार माँ,
शेरावाली तेरी चूनरिया लाई गोटेदार,
तेरे दरबार माँ।।

यह भी जानें:  पायो जी मैंने पायो श्री राधे नाम धन पायो भजन लिरिक्स - Payo Ji Maine Payo Shri Radhe Naam Dhan Payo Bhajan Lyrics - Hinduism FAQ


तेरी माया तू जाने मैं तो बस इतना जानू,

तेरी माया तू जाने मैं तो बस इतना जानू,
तू मेरे कुल की देवी मैं तो बस तूझको मानू,
तू मेरे कुल की देवी मैं तो बस तूझको मानू,
‘दत्ता’ की तूम बाह पकड़ लो,
‘दत्ता’ की तूम बाह पकड़ लो,
करों मेरा उद्धार तेरे दरबार माँ,
शेरावाली तेरी चूनरिया लाई गोटेदार,
तेरे दरबार माँ।।



शेरावाली तेरी चुनरिया लाई गोटेदार,

तेरे दरबार माँ,
शेरावाली तेरी चूनरिया लाई गोटेदार,
तेरे दरबार माँ,
लाई तेरे दरबार माँ,
लाई तेरे दरबार माँ,
मेरी मनसा पूरी कर माँ,
मेरी मनसा पूरी कर माँ,
तेरा करूँ आभार तेरे दरबार माँ,
शेरावाली तेरी चूनरिया लाई गोटेदार,
तेरे दरबार माँ।।

भजन प्रेषक तथा गायिका,
रजनी आनंद,
Ph. 9971551057,
भजन डायरी ऍप द्वारा जोड़ा गया।
आप भी अपना भजन जोड़ सकते है।


अस्वीकरण (Disclaimer) : नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष आदि विषयों पर HinduismFAQ में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। 'HinduismFAQ' इसकी कोई ज़िम्मेदारी नहीं लेती है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may also like