भजन

शिव भजन: बाबा मुझे दर्शन दें महाकाल – Bhajan: – Baba Mujhe Darshan De Mahakal – Hinduism FAQ

धर्म दर्शन वॉट्स्ऐप चैनल फॉलो करें Join Now

मुख्य बिंदु

  • – यह गीत उज्जैन के महाकाल मंदिर के दर्शन की प्रार्थना और भक्ति को दर्शाता है।
  • – महाकाल बाबा से दर्शन पाने की तीव्र इच्छा और उनके दरबार की महिमा व्यक्त की गई है।
  • – गीत में चिंतामणि, मंगलनाथ, काल भैरव और हरसिद्धि माँ जैसे देवताओं का उल्लेख है, जो भक्तों की सभी चिंताएँ दूर करते हैं।
  • – उज्जैन की पवित्र नगरी और क्षिप्रा नदी के तट का वर्णन है, जो धार्मिक महत्व रखते हैं।
  • – भक्त अपने जीवन की सभी परेशानियों के निवारण के लिए महाकाल से शक्ति और आशीर्वाद मांगता है।

Thumbnail for shiv-bhajan-baba-mujhe-darshan-dein-mahakal-lyrics

भजन के बोल

मैं आया उज्जैन महाकाल,
बाबा मुझे दर्शन दे,
दर्शन दे मुझे दर्शन दे,
दर्शन दे मुझे दर्शन दे,
तेरा प्यारा है दरबार,
आज मुझे दर्शन दे ॥
चिंतामण सब चिंता हरते,
मंगलनाथ है मंगल करते,
तेरी उज्जैनी नगरी कमाल,
आज मुझे दर्शन दे,
मैं आया उज्जैन महाकाल,
बाबा मुझे दर्शन दें ॥
काल भैरव से शक्ति मिलती,
हरसिद्धि माँ हर दुःख हरती,
यहाँ राधा के संग गोपाल,
आज मुझे दर्शन दे,
मैं आया उज्जैन महाकाल,
बाबा मुझे दर्शन दें ॥
क्षिप्रा तट उज्जैन विराजे,
कालो के महाकाल निराले,
‘मनीष’ का पकड़ ले हाथ,
आज मुझे दर्शन दे,
मैं आया उज्जैन महाकाल,
बाबा मुझे दर्शन दें ॥
मैं आया उज्जैन महाकाल,
बाबा मुझे दर्शन दे,
दर्शन दे मुझे दर्शन दे,
दर्शन दे मुझे दर्शन दे,
तेरा प्यारा है दरबार,
आज मुझे दर्शन दे ॥

भजन वीडियो

यह भी जानें:  हर रोज रहे त्यौहार यहाँ भारत की बात बताता हूँ भजन लिरिक्स - Har Roz Rahe Tyohaar Yahan Bharat Ki Baat Batata Hoon Bhajan Lyrics - Hinduism FAQ
अस्वीकरण (Disclaimer) : नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष आदि विषयों पर HinduismFAQ में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। 'HinduismFAQ' इसकी कोई ज़िम्मेदारी नहीं लेती है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may also like