धर्म दर्शन वॉट्स्ऐप चैनल फॉलो करें
Join Now
मुख्य बिंदु
- – “बम बम भोले बोल” भगवान शिव की स्तुति में एक प्रसिद्ध भक्ति गीत है जो उनकी महिमा का गुणगान करता है।
- – भोले नाथ की पूजा करने से भक्तों के सभी कष्ट दूर हो जाते हैं और उन्हें सुख-शांति प्राप्त होती है।
- – भगवान शिव को नाग, डमरू और तीसरा नेत्र धारण करने वाला ज्ञानी और करुणामय देव माना जाता है।
- – शिव की कृपा का कोई मोल नहीं है, जो भी उनकी भक्ति करता है, उसे जीवन में संकटों से मुक्ति मिलती है।
- – भक्ति के दौरान ॐ का जाप और ढोल-डमरू की धुन से भक्तों में आध्यात्मिक ऊर्जा और आनंद का संचार होता है।

भजन के बोल
बम बम भोले बोल योगिया बम बम भोले बोल,
भोले नाथ की तकड़ी देती पूरा पूरा तोल,
बम बम भोले बोल ॥
भोले नाथ को जिसने ध्याया उसपर कष्ट ज़रा ना आया,
भोले नाथ की पूजा करके दीन दुखी ने कष्ट मिटाया,
भोले नाथ की कृपा का न जग पर कोई मोल,
बम बम भोले बोल योगिया ॥
भोले नाथ बाबा बर्फानी दिलों की जाने आप ज्ञानी,
गले में नाग हाथ में डमरू भोले नाथ की ख़ास निशानी,
जग से पाप मिटाने खातिर ले नेत्र तीसरा खोल,
बम बम भोले बोल योगिया ॥
BhaktiBharat Lyrics
सुख मलसियां वाला कहता ॐ ॐ जब कान में पड़ता,
भक्तों को चढ़ जाती मस्ती रहमत की बारिश सब पे होती,
चिमटा बाजे, डमरू बाजे साथ में बाजे ढोल,
बम बम भोले बोल योगिया ॥
भजन वीडियो
अस्वीकरण (Disclaimer) : नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष आदि विषयों पर HinduismFAQ में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। 'HinduismFAQ' इसकी कोई ज़िम्मेदारी नहीं लेती है।
