मुख्य बिंदु
- – भोले बाबा की कृपा से सभी कार्य सफल हो रहे हैं और जीवन में सुख-शांति आ रही है।
- – जीवन के दुख और कठिनाइयाँ दूर हो रही हैं, जहां कांटे थे वहां फूल खिल रहे हैं।
- – भोले बाबा का साथ और दया मिलने से जीवन में कोई कमी या चिंता नहीं रह जाती।
- – भोले बाबा का प्यार और भक्ति से मन निर्मल और प्रसन्न होता है।
- – भोले बाबा को प्रेम और भक्ति से जीवन में राहत और संतोष प्राप्त होता है।
- – भोले बाबा को समर्पित होकर व्यक्ति का नाम और कार्य सफल होते हैं।

भजन के बोल
मेरे भोले की कृपा से,
सब काम हो रहा है,
करते है भोले बाबा,
करते है भोले बाबा,
मेरा नाम हो रहा है,
मेरे भोलें की कृपा से,
सब काम हो रहा है ॥
जीवन के मेरे हर दुःख,
मिटते ही जा रहे है,
जिस राह में थे कांटे,
वहां फूल खिल रहे है,
तेरी दया से अब तो,
हर काम बन रहा है,
करते है भोले बाबा,
मेरा नाम हो रहा है,
मेरे भोलें की कृपा से,
सब काम हो रहा है ॥
तेरा हाथ हो जो हम पर,
फिर क्या मुझे कमी है,
मेरी सांसो को नहीं अब,
कोई और आरजू है,
तेरा प्यार जो मिला अब,
राहत सा आ रहा है,
करते है भोले बाबा,
मेरा नाम हो रहा है,
मेरे भोलें की कृपा से,
सब काम हो रहा है ॥
BhaktiBharat Lyrics
तुम तो जगत के स्वामी,
तुम को ना पार पाऊं,
तुमसे की है मोहब्बत,
तुम बिन कहाँ मैं जाऊं,
तेरी भक्ति में मेरा मन,
निर्मल हो रहा है,
करते है भोले बाबा,
मेरा नाम हो रहा है,
मेरे भोलें की कृपा से,
सब काम हो रहा है ॥
