भजन

शिव भजन: – Bhajan: भोले भाले डमरू वाले – Hinduism FAQ

धर्म दर्शन वॉट्स्ऐप चैनल फॉलो करें Join Now

मुख्य बिंदु

  • – यह भजन भगवान शिव की महिमा का वर्णन करता है, जिन्हें “भोले भाले डमरू वाले” और “नंदी के असवार” के रूप में पुकारा गया है।
  • – भजन में शिव जी के जटाजूट, त्रिशूल, डमरू, और भस्मी से सजे स्वरूप का चित्रण किया गया है।
  • – शिव जी के कैलाश पर्वत पर निवास और उनके योगेश्वर रूप का उल्लेख है, साथ ही माता पार्वती के साथ उनका सौंदर्य भी दर्शाया गया है।
  • – भस्मी, भांग, धतूरा आदि शिव पूजा के पारंपरिक प्रतीकों का उल्लेख है जो उनकी महिमा को बढ़ाते हैं।
  • – भजन में भक्तों की शरण में आने और शिव से सभी की नैया पार कराने की प्रार्थना की गई है।
  • – यह भजन शिव भक्तों को उनकी भक्ति और ज्ञान से परिपूर्ण करने की कामना करता है।

Thumbnail for shiv-bhajan-bhole-bhale-damru-wale-lyrics

भजन के बोल

भोले भाले डमरू वाले,
नंदी के असवार,
शरण तेरी आ गया,
तेरी शरण में आ गया,
तेरी शरण में आ गया,
भोले भाले डमरू वालें,
नंदी के असवार,
शरण तेरी आ गया ॥
जटाजूट में गंग तेरे,
गल सोहे मुंडन माला,
डम डम डमरू बाज रहा,
हाथ त्रिशूल लिए भाला,
कैलाशी काशी के वासी,
जग के पालन हार,
शरण तेरी आ गया,
भोले भाले डमरू वालें,
नंदी के असवार,
शरण तेरी आ गया ॥
आक धतूरा भोग लगे,पीते भर भर भंग प्याला,
भस्मी रमाए बैठे है,
लिपटा है गल में काला,
कर में बिच्छू चंद्र भाल पर,
करता है उजियार,
शरण तेरी आ गया,
भोले भाले डमरू वालें,
नंदी के असवार,
शरण तेरी आ गया ॥
बाघम्बर को धार लिया,
योगेश्वर है मतवाला,
गिरिजा मैया संग सोहे,
पुत्र तेरा है दूंडाला,
सुर नर देव मुनिवर किन्नर,
करते है जयकार,
शरण तेरी आ गया,
भोले भाले डमरू वालें,
नंदी के असवार,
शरण तेरी आ गया ॥
भक्त तेरा दर पे आया,
भोले बाबा त्रिपुरारी,
सबकी नैया पार करो,
द्वार खड़े है नर नारी,
ज्ञान भक्ति के देने वाले,
भर देओ भंडार,
शरण तेरी आ गया,
भोले भाले डमरू वालें,
नंदी के असवार,
शरण तेरी आ गया ॥
भोले भाले डमरू वाले,
नंदी के असवार,
शरण तेरी आ गया,
तेरी शरण में आ गया,
तेरी शरण में आ गया,
भोले भाले डमरू वालें,
नंदी के असवार,
शरण तेरी आ गया ॥

यह भी जानें:  सुन लो श्याम कन्हाई दीवानी तेरे दर पे है आई भजन लिरिक्स - Sun Lo Shyam Kanhai Diwani Tere Dar Pe Hai Aayi Bhajan Lyrics - Hinduism FAQ

भजन वीडियो

अस्वीकरण (Disclaimer) : नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष आदि विषयों पर HinduismFAQ में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। 'HinduismFAQ' इसकी कोई ज़िम्मेदारी नहीं लेती है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may also like