भजन

शिव भजन: बोल बम बम प्यारे बोल बम बम – Shiv Bhajan: Bol Bam Bam Pyare Bol Bam Bam – Bhajan: Shiv Bhajan: Bol Bam Bam Pyare Bol Bam Bam – Hinduism FAQ

धर्म दर्शन वॉट्स्ऐप चैनल फॉलो करें Join Now

मुख्य बिंदु

  • – यह गीत भोलेनाथ (महाकाल) की भक्ति और उनके प्रति श्रद्धा व्यक्त करता है।
  • – महाकाल दयालु हैं और भक्तों के सारे कष्ट हर लेते हैं।
  • – भोलेनाथ धन-सम्पदा से भरा खजाना प्रदान करते हैं।
  • – भक्तों को वरदान देते हैं और उनकी हर समस्या का समाधान करते हैं।
  • – भक्त अपने जीवन में लगातार “बम बम” का जाप करते हैं और भोलेनाथ के चरणों के दीवाने हैं।
  • – यह भक्ति गीत जीवन की कठिनाइयों से मुक्ति और आध्यात्मिक शांति की कामना करता है।

Thumbnail for shiv-bhajan-bol-bam-bam-pyare-bol-bam-bam-lyrics

भजन के बोल

बम बम बम बम बम बम बम बम,
जिंदगी में कुछ भी रहेगा नही गम,
बोल बम बम प्यारे बोल बम बम ॥
बड़े ही दयालु भोले कष्ट हर लेते है,
धन और माल से खजाना भर देते है,
चाहे बोलो हर हर चाहे बम बम,
बोल बम बम प्यारे बोल बम बम ॥
मेरे महांकाल की तो दुनिया दीवानी है,
भगतो को वर देते बड़े वरदानी है,
बाबा महाकाल सारे हर लेंगे गम,
बोल बम बम प्यारे बोल बम बम ॥
BhaktiBharat Lyrics
दास गणेश तेरे चरणों का दीवाना है,
भोले तेरे नाम का सहारा मुझे पाना है,
हर पल हर छण जपूँ बम बम,
बोल बम बम प्यारे बोल बम बम ॥

भजन वीडियो

यह भी जानें:  मन तड़पत हरि दरसन को आज - man tarpat hari darshan ko aaj - Man Tadpat Hari Darshan Ko Aaj - Hinduism FAQ
अस्वीकरण (Disclaimer) : नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष आदि विषयों पर HinduismFAQ में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। 'HinduismFAQ' इसकी कोई ज़िम्मेदारी नहीं लेती है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may also like