भजन

शिव भजन: चल रे कावडिया शिव के धाम – Shiv Bhajan: Chal Re Kanwariya Shiv Ke Dham – Bhajan: Shiv Bhajan: Chal Re Kanwariya Shiv Ke Dham – Hinduism FAQ

धर्म दर्शन वॉट्स्ऐप चैनल फॉलो करें Join Now

मुख्य बिंदु

  • – यह गीत कावड़ यात्रा की महिमा और भक्ति को दर्शाता है, जिसमें शिव के धाम की ओर कठिनाइयों के बावजूद चलने का उत्साह है।
  • – कावड़ धारण कर शिव की साधना करने वाले भक्तों को शिव की करुणा और आशीर्वाद प्राप्त होता है।
  • – कावड़ यात्रा को तप और साधना का प्रतीक माना गया है, जिससे भक्त का मन पवित्र और शक्तिशाली बनता है।
  • – गंगा जल को शिव को अर्पित करने से अश्वमेध यज्ञ के समान फल मिलता है, जो शिव की महिमा को दर्शाता है।
  • – गीत में “बोल बम” का जाप भक्तों के उत्साह और भक्ति की अभिव्यक्ति है, जो शिव के प्रति उनकी निष्ठा को दर्शाता है।

Thumbnail for shiv-bhajan-chal-re-kavadia-shiv-ke-dham-lyrics

भजन के बोल

चाहे छाए हो बादल काले,
चाहे पाँव में पड़ जाय छाले,
चल रे कावड़िया शिव के धाम,
चाहे आग गगन से बरसे,
चाहे पानी को मन तरसे,
चल रे कावडिया शिव के धाम,
चल रे कावडिया शिव के धाम,
बोल बम बोल बम बोल बम बोल,
तेरा कुछ ना लगेगा मोल ॥
कावड़ कान्धे धर के बना तू,
शिव नाम को जोगी,
मन में रख भरोसा तुझ पे,
शिव की करुणा होगी,
शिव की करुणा होगी,
कावड़ साधना है न्यारी,
कावड़ शिव को बहुत प्यारी,
चल रे कावडिया शिव के धाम,
चल रे कावडिया शिव के धाम,
बोल बम बोल बम बोल बम बोल,
तेरा कुछ ना लगेगा मोल ॥
कावड़ के इस तप से तूने,
ऐसा पारस होना,
मिट्टी को तेरा हाथ लगे तो,
वो भी बन जाये सोना,
वो भी बन जाये सोना,
आगे बढ़ता जा तु प्यारे,
बाबा तेरी बाट निहारे,
चल रे कावडिया शिव के धाम,
चल रे कावडिया शिव के धाम,
बोल बम बोल बम बोल बम बोल,
तेरा कुछ ना लगेगा मोल ॥
गंगा जी का पावन जल जो,
शिव को अर्पण करता,
अश्वमेध के यज्ञ बराबर,
उसको फल है मिलता,
उसको फल है मिलता,
शिव है तीन लोक का दाता,
शिव है सिरजनहार विधाता,
चल रे कावडिया शिव के धाम,
चल रे कावडिया शिव के धाम,
बोल बम बोल बम बोल बम बोल,
तेरा कुछ ना लगेगा मोल ॥
चाहे छाय हो बादल काले,
चाहे पाँव में पड़ जाय छाले,
चल रे कावड़िया शिव के धाम,
चाहे आग गगन से बरसे,
चाहे पानी को मन तरसे,
चल रे कावडिया शिव के धाम,
चल रे कावडिया शिव के धाम,
बोल बम बोल बम बोल बम बोल,
तेरा कुछ ना लगेगा मोल ॥

यह भी जानें:  सिमरु प्रथम नित तुमको गणेशा राजस्थानी गणेश वंदना - Simru Pratham Nit Tumko Ganesha Rajasthani Ganesh Vandana - Hinduism FAQ

भजन वीडियो

अस्वीकरण (Disclaimer) : नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष आदि विषयों पर HinduismFAQ में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। 'HinduismFAQ' इसकी कोई ज़िम्मेदारी नहीं लेती है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may also like