भजन

शिव भजन: चले है भोला, सज धज के – Chale Hai Bhola Saj Dhaj Ke – Bhajan: Shiv Bhajan: Chale Hai Bhola, Saj Dhaj Ke – Hinduism FAQ

धर्म दर्शन वॉट्स्ऐप चैनल फॉलो करें Join Now

मुख्य बिंदु

  • – भोला (शिव) अपने तन पर भस्म लगाकर और मन में गौरा (पार्वती) को बसाकर सज-धज कर बारात लेकर चल रहे हैं।
  • – संखियाँ मंगल गीत गा रही हैं और भूत-प्रेत भी बारात में झूम-झूम कर नाच रहे हैं।
  • – शिव का रूप अजीब और भयानक है, जिससे सभी डर जाते हैं, लेकिन वे फिर सुंदर चन्द्रशेखर रूप धारण करते हैं।
  • – शिव और गौरा का विवाह भव्य रूप से होता है, जिसमें वे भवानी के साथ कैलाश पर्वत जाते हैं।
  • – यह कथा शिव और पार्वती के प्रेम और विवाह की पावनता तथा भक्ति भाव को दर्शाती है।

Thumbnail for shiv-bhajan-chale-hai-bhola-saj-dhaj-ke-lyrics

भजन के बोल

भोला तन पे भस्म लगाये,
मन में गौरा को बसाये,
चले है भोला,
सज धज के,
संखिया मंगल गाती हैं,
भूत प्रेत बाराती हैं ॥
भूत और प्रेत सब,
झूम झूम जाते हैं,
लूले और लँगड़े भी,
डिस्को दिखाते हैं,
भोला मन ही मन मुस्काये,
रूप अजब गजब हैं बनाये,
चले हैं भोला,
सज धज के ॥
पहुँची बारात,
सब मंगल गाते हैं,
देख देख शिव को,
सभी डर जाते हैं,
माता मैना रही घबराये,
शिव ऐसा रूप बनाये,
चले हैं भोला,
सज धज के ॥
मन में ये सोचें शिव,
सब डर जाते हैं,
विवाह कैसे होगा,
कोई पास न आते हैं,
तब सुंदर रूप बनाये,
चन्द्रशेखर नाम कहाये,
चले हैं भोला,
सज धज के ॥
गौरा के संग में,
ब्याह रचाते हैं,
लेके भवानी को,
कैलाश जाते हैं,
‘सूरज सोनी’ हरसाये,
ध्यान शिवजी के चरणों मे लगाए,
चले हैं भोला,
सज धज के ॥
भोला तन पे भस्म लगाये,
मन में गौरा को बसाये,
चले है भोला,
सज धज के,
संखिया मंगल गाती हैं,
भूत प्रेत बाराती हैं ॥

यह भी जानें:  सतगुरु पारस खान है लोहा जुग सारा भजन लिरिक्स - Satguru Paras Khan Hai Loha Jug Sara Bhajan Lyrics - Hinduism FAQ

भजन वीडियो

अस्वीकरण (Disclaimer) : नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष आदि विषयों पर HinduismFAQ में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। 'HinduismFAQ' इसकी कोई ज़िम्मेदारी नहीं लेती है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may also like