भजन

शिव सुमिरन से सुबह शुरू हो भजन लिरिक्स – Shiv Sumiran Se Subah Shuru Ho Bhajan Lyrics – Hinduism FAQ

धर्म दर्शन वॉट्स्ऐप चैनल फॉलो करें Join Now
  • – यह कविता भगवान शिव के प्रति भक्ति और समर्पण की भावना को दर्शाती है, जिसमें शिव सुमिरण से दिन की शुरुआत और शिव मंदिर में शाम बिताने की इच्छा व्यक्त की गई है।
  • – कवि अपनी सांसों की ताल पर शिव का नाम गाने और शिव भक्ति में लीन रहने की बात करता है, जिससे जीवन में शांति और आध्यात्मिक ऊर्जा बनी रहे।
  • – “नमः शिवाय” का जाप कर हृदय को पवित्र करने और मोह-माया से दूर रहने की प्रेरणा दी गई है।
  • – मृत्यु के समय भी शिव की छवि मन में बनी रहे और शिव के धाम को अपना अंतिम निवास स्थान माना जाए, ऐसी भावना व्यक्त की गई है।
  • – पूरी कविता में शिव की करुणा, भक्ति और श्रद्धा का महत्व बताया गया है, जो जीवन को सार्थक और सुखमय बनाती है।

Thumbnail for shiv-sumiran-se-subah-shuru-ho-bhajan-lyrics

शिव सुमिरन से सुबह शुरू हो,
शिव मंदिर में शाम हो,
शिव करुणा की छैया में,
शाम ढले विश्राम हो।।



साँसों की में ताल पे मेरी,

भक्ति शिव शिव गाये,
शिव दीवानी रसना को कोई,
दूजा गीत ना भाए,
जबतक जीवन ज्योत जले,
मेरे होठो पे शिव नाम हो,
शिव सुमिरण से सुबह शुरू हो,
शिव मंदिर में शाम हो।।



नमः शिवाय ॐ नमः शिवाय,

बोल के पलके खोलूं,
शिव सागर में स्नान करूँ में,
हृदय का दर्पण धोलू,
मोह माया से दूर रहू में,
श्रद्धा मेरी निष्काम हो,
शिव सुमिरण से सुबह शुरू हो,
शिव मंदिर में शाम हो।।



काल का भय ना हो मन में मेरा,

अंत समय जब आये,
शिव मूरत हो नैनो में शिव,
धाम ये आता जाये,
जहाँ मेरे शिव का डेरा है,
वही पे मेरा धाम हो,
शिव सुमिरण से सुबह शुरू हो,
शिव मंदिर में शाम हो।।

यह भी जानें:  अमलीड़ो बाबो अम्लिडो राजस्थानी भजन लिरिक्स - Amalido Babo Amlido Rajasthani Bhajan Liriks - Hinduism FAQ


शिव सुमिरन से सुबह शुरू हो,

शिव मंदिर में शाम हो,
शिव करुणा की छैया में,
शाम ढले विश्राम हो।।

अस्वीकरण (Disclaimer) : नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष आदि विषयों पर HinduismFAQ में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। 'HinduismFAQ' इसकी कोई ज़िम्मेदारी नहीं लेती है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may also like