भजन

शिवजी तुम्हारे चरणों में मिलता हैं सच्चा सुख भजन लिरिक्स – Shivji Tumhare Charanon Mein Milta Hai Saccha Sukh Bhajan Lyrics – Hinduism FAQ

धर्म दर्शन वॉट्स्ऐप चैनल फॉलो करें Join Now
  • – सच्चा सुख केवल भगवान शिव के चरणों में ही मिलता है।
  • – जीवन में चाहे कितनी भी कठिनाइयाँ और विपत्तियाँ आएं, शिवजी के ध्यान से मन स्थिर रहता है।
  • – अग्नि में जलना हो, कांटों पर चलना हो या देश छोड़ना पड़े, शिवजी के ध्यान से ही शांति मिलती है।
  • – संकट और अंधकार के बीच भी शिवजी के ध्यान से मन डगमगाता नहीं।
  • – दिन-रात, हर समय शिवजी का नाम और ध्यान मन में बना रहे, यही विनती है।
  • – शिवजी के चरणों में ध्यान लगाकर ही जीवन में सच्चा सुख और शांति प्राप्त होती है।

Thumbnail for shivaji-tumhare-charno-me-lyrics

मिलता हैं सच्चा सुख केवल,
शिवजी तुम्हारे चरणों में,
यह विनती हैं पल छीन छीन की,
रहे ध्यान तुम्हारे चरणों में।।



चाहे बैरी सब संसार बने

चाहे जीवन मुझ पर भार बने
चाहे मौत गले का हार बने
रहे ध्यान तुम्हारे चरणों में
मिलता हैं सच्चा सुख केवल
शिवजी तुम्हारे चरणों में
यह विनती हैं पल छीन छीन की
रहे ध्यान तुम्हारे चरणों में।।



चाहे अग्नि में मुझे जलना हो

चाहे कांटो पे मुझे चलना हो
चाहे अग्नि में मुझे जलना हो
चाहे कांटो पे मुझे चलना हो
चाहे छोड़ के देश निकलना हो
रहे ध्यान तुम्हारे चरणों में
मिलता हैं सच्चा सुख केवल
शिवजी तुम्हारे चरणों में
यह विनती हैं पल छीन छीन की
रहे ध्यान तुम्हारे चरणों में।।



चाहे संकट ने मुझे घेरा हो

चाहे चारो और अंधेरा हो
चाहे संकट ने मुझे घेरा हो
चाहे चारो और अंधेरा हो
पर मन नही डगमग मेरा हो
रहे ध्यान तुम्हारे चरणों में
मिलता हैं सच्चा सुख केवल
शिवजी तुम्हारे चरणों में
यह विनती हैं पल छीन छीन की
रहे ध्यान तुम्हारे चरणों में।।

यह भी जानें:  राम सम नहीं कोई और उदार लिरिक्स - Ram Sam Nahin Koi Aur Udaar Lyrics - Hinduism FAQ


जिव्हा पर तेरा नाम रहे

तेरा ध्यान सुबह और शाम रहे
तेरी याद तो आठो याम रहे
रहे ध्यान तुम्हारे चरणों में
मिलता हैं सच्चा सुख केवल
शिवजी तुम्हारे चरणों में
यह विनती हैं पल छीन छीन की
रहे ध्यान तुम्हारे चरणों में।।


अस्वीकरण (Disclaimer) : नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष आदि विषयों पर HinduismFAQ में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। 'HinduismFAQ' इसकी कोई ज़िम्मेदारी नहीं लेती है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may also like