- – यह गीत भगवान शिव की महिमा और उनकी शक्ति का गुणगान करता है, जिसमें उनके ताण्डव नृत्य, डमरू और गंगाजल का वर्णन है।
- – “ॐ नमः शिवाय” मंत्र का बार-बार उच्चारण शिव की भक्ति और उनके सत्य, सुंदर रूप को दर्शाता है।
- – शिव की त्रिनेत्र शक्ति का उल्लेख है, जो धरती और आकाश को भी कांपने पर मजबूर कर देती है और उनके शत्रुओं को परास्त कर देती है।
- – गीत में शिव की महिमा को सबसे न्यारी बताया गया है, जो सभी के अंदर विद्यमान है और पूरी दुनिया शिव की स्तुति करती है।
- – शिव के मन की शक्ति इतनी महान है कि वह सात समुद्रों को भी पल में पी सकता है, जो उनकी अपार शक्ति का प्रतीक है।
जटाटवीगलज्जल प्रवाहपावि तस्थले,
गलेऽवलम्ब्य लम्बितां भुजङ्ग तुङ्गमालिकाम्,
डमड्डमड्डमड्डमन्निनादवड्डमर्वयं,
चकार चण्डताण्डवं तनोतु नमः शिवः शिवम्।।
बम बम भोले बम बम भोले बम बम भोले,
बम बम भोले बम बम भोले बम बम भोले,
चाहू दिश मे शिव शोहरत मे शिव,
कल कल मे शिव पल पल मे शिव,
घुंघरू मे शिव डमरू मे शिव,
दम दम से शिव सरगम मे शिव,
बम बम भोले बम बम भोले बम बम भोले।
ॐ नमः शिवाय ॐ ओम नमः शिवाय ॐ
ॐ नमः शिवाय ॐ ओम नमः शिवाय ॐ
शिवजी सत्य है शिवजी सुंदर शिवजी शिवजी सबके अंदर,
शिवजी सत्य है शिवजी सुंदर शिवजी शिवजी सबके अंदर,
ॐ नमः शिवाय ॐ ओम नमः शिवाय ॐ
ॐ नमः शिवाय ॐ ओम नमः शिवाय ॐ
जटा बीच मे गंग बिराजे हाथ मे डम डम डमरू बाजे,
शिव शिव गाये दुनिया सारी शिव की महिमा सबसे न्यारी,
ॐ नमः शिवाय ॐ ओम नमः शिवाय ॐ
ॐ नमः शिवाय ॐ ओम नमः शिवाय ॐ
शिव शिव गाये दुनिया सारी शिव की महिमा सबसे न्यारी,
शिव की महिमा सबसे न्यारी,
ॐ नमः शिवाय ॐ ओम नमः शिवाय ॐ
ॐ नमः शिवाय ॐ ओम नमः शिवाय ॐ।।
अखियन अखियन शिव की सूरत शिव की मूरत मंदिर मंदिर,
शिवजी सत्य है शिवजी सुंदर शिवजी शिवजी सबके अंदर,
ॐ नमः शिवाय ॐ ओम नमः शिवाय ॐ
ॐ नमः शिवाय ॐ ओम नमः शिवाय ॐ।।
जब शिव का त्रिनेत्र खुल जाए धरती काँपे नभ घबराए,
जो बैरी शिव से टकराए उसको कोई बचा ना पाए,
ॐ नमः शिवाय ॐ ओम नमः शिवाय ॐ
ॐ नमः शिवाय ॐ ओम नमः शिवाय ॐ
जो बैरी शिव से टकराए उसको कोई बचा ना पाए,
उसको कोई बचा ना पाए,
ॐ नमः शिवाय ॐ ओम नमः शिवाय ॐ
ॐ नमः शिवाय ॐ ओम नमः शिवाय ॐ।।
शिव के मन मे उठे जो मनसा पल मे पी जाए सात समुंदर,
शिवजी सत्य है शिवजी सुंदर शिवजी शिवजी सबके अंदर,
ॐ नमः शिवाय ॐ ओम नमः शिवाय ॐ
ॐ नमः शिवाय ॐ ओम नमः शिवाय ॐ,
बम बम भोले बम बम भोले बम बम भोले,
शिव शिव गाये दुनिया सारी शिव की महिमा सबसे न्यारी,
जो बैरी शिव से टकराए उसको कोई बचा ना पाए,
उसको कोई बचा ना पाए,
ॐ नमः शिवाय ॐ ओम नमः शिवाय ॐ
ॐ नमः शिवाय ॐ ओम नमः शिवाय ॐ।।