भजन

श्याम धणी तेरे नाम से गुजारा हमारा भजन लिरिक्स – Shyam Dhani Tere Naam Se Guzara Hamara Bhajan Lyrics – Hinduism FAQ

धर्म दर्शन वॉट्स्ऐप चैनल फॉलो करें Join Now
  • – यह गीत श्याम धणी (भगवान कृष्ण) के प्रति भक्ति और आस्था को व्यक्त करता है।
  • – भक्त अपने जीवन के सभी संघर्षों और दुखों में श्याम धणी के नाम से आश्रय और सहारा पाते हैं।
  • – गीत में बताया गया है कि बिना मार्गदर्शक के जीवन की नैया मुश्किलों में फंस जाती है, लेकिन श्याम धणी संकटों से निकालते हैं।
  • – स्वार्थ और परेशानियों से घिरे जीवन में श्याम धणी की शरण पाकर शांति और सुख की प्राप्ति होती है।
  • – भक्तों का विश्वास है कि श्याम धणी की कृपा सदैव बनी रहेगी और वे हमेशा उनके सिर पर हाथ रखकर रक्षा करेंगे।
  • – यह गीत जनम जनम के साथ और अटूट भक्ति के भाव को दर्शाता है।

Thumbnail for shyam-dhani-tere-naam-se-gujara-hamara-lyrics

श्याम धणी तेरे नाम से,
गुजारा हमारा गुजारा हमारा,
रहे हमेशा हम भक्तो के,
सिर पर हाथ तुम्हारा,
श्याम धणी तेरे नाम से,
गुजारा हमारा गुजारा हमारा।।

तर्ज – जनम जनम का साथ है।



बिन माँझी के नैया,

चलती दम पे तेरे,
बिन बोले तू बाबा,
हरता दुखड़े मेरे,
बींच भँवर अटके नैया तो,
देता श्याम किनारा।

श्यामधणी तेरे नाम से,
गुजारा हमारा गुजारा हमारा।।



स्वार्थ के संसार ने,

इतना मुझे सताया,
शरण तुम्हारी जो पड़ा,
तूने गले लगाया,
उतर गया प्यासे जीवन मे,
बन के जल की धारा।

श्यामधणी तेरे नाम से,
गुजारा हमारा गुजारा हमारा।।



‘हर्ष’ तेरे चरणों में,

हरदम रहे ठिकाना,
भूल अगर हो जाये,
दिल से उसे भुलाना,
तेरी किरपा बनी रहेगी,
ये विश्वास हमारा।

श्यामधणी तेरे नाम से,
गुजारा हमारा गुजारा हमारा।।



श्याम धणी तेरे नाम से,

गुजारा हमारा गुजारा हमारा,
रहे हमेशा हम भक्तो के,
सिर पर हाथ तुम्हारा,
श्याम धणी तेरे नाम से,
गुजारा हमारा गुजारा हमारा।।

यह भी जानें:  मेरे साईं की अद्भुत है माया देखो पानी से दीप जलाया लिरिक्स - Mere Sai Ki Adbhut Hai Maya Dekho Pani Se Deep Jalaya Lyrics - Hinduism FAQ

अस्वीकरण (Disclaimer) : नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष आदि विषयों पर HinduismFAQ में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। 'HinduismFAQ' इसकी कोई ज़िम्मेदारी नहीं लेती है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may also like