भजन

श्याम जी का नाम जपो श्याम जी का नाम भजन लिरिक्स – Shyam Ji Ka Naam Japo Shyam Ji Ka Naam Bhajan Lyrics – Hinduism FAQ

धर्म दर्शन वॉट्स्ऐप चैनल फॉलो करें Join Now
  • – श्याम जी के नाम का जाप करने से मन को शांति और चैन मिलता है, और यह जीवन का सबसे लाभकारी सौदा है।
  • – श्याम जी के नाम से भक्तों को अद्भुत शक्ति और भक्ति की प्राप्ति होती है, जो जीवन की सभी इच्छाओं को पूरा करती है।
  • – श्याम जी का नाम संसार के सारे नज़ारों का स्रोत है, जो छोटे से छोटे कण को भी महान बना सकता है।
  • – श्याम जी की भक्ति से मोह-माया का त्याग संभव है और जीवन के कष्ट दूर होते हैं।
  • – श्याम जी के नाम का जाप प्रेम, श्रद्धा और विश्वास के साथ करना चाहिए, जिससे जीवन में सुख-समृद्धि आती है।
  • – इस भजन में श्याम जी के नाम के जाप की महिमा और उसके आध्यात्मिक लाभों का सुंदर वर्णन किया गया है।

Thumbnail for shyam-ji-ka-naam-japo-lyrics

श्याम जी का नाम जपो,
श्याम जी का नाम।

तर्ज – झूम बराबर झूम।

दोहा – ना भरम में,
कुछ मिलता है ना जमाने में,
चैन मिलता है फकत,
श्याम नाम गाने में।



घाटा नही है इस सौदे में,

सुबह जपो शाम जपो,
श्याम जी का नाम जपो,
श्याम जी का नाम,
श्याम जी का नाम जपो,
श्याम जी का नाम।।



श्याम के नाम से नरसी,

ने भात भर डाला,
आज दुनिया में अमर,
नाम अपना कर डाला,
श्याम के नाम ने ही,
द्रोपती बचाई थी,
श्याम के नाम की मीरा ने,
महिमा गाई थी,
श्याम के नाम से मिल,
जाती है भक्तो भक्ति,
श्याम के नाम से मिलती है,
अजब सी शक्ति,
इसलिए श्याम जपो,
श्याम मेरा आला है,
खाटू वाला कही पे,
नंदजु का लाला है,
पूरी करेगा मन की आशा,
पूरी करेगा मन की आशा,
दामन को लो थाम जपो,
श्याम जी का नाम जपों,
श्याम जी का नाम,
श्याम जी का नाम जपों,
श्याम जी का नाम।।

यह भी जानें:  कन्हैया हमारा गुजारा ना होता अगर तुम ना होते भजन लिरिक्स - Kanhaiya Hamara Gujara Na Hota Agar Tum Na Hote Bhajan Lyrics - Hinduism FAQ


श्याम के नाम से ही,

दुनिया के नज़ारे है,
धरती आकाश सूर्य,
चाँद और सितारे है,
श्याम का नाम ही कतरे को,
समंदर कर दे,
एक पल में ही मुक्क्दर,
का सिकंदर कर दे,
श्याम के नाम के दीवाने,
उठो आओ जरा,
प्रेम से संग में तुम झूमो,
और झूमाओ जरा,
भयंकर रुख़ यहाँ,
तूफा से बदल जाते है,
गिरने वाले यहाँ गिर गिर के,
संभल जाते है,
झूमलो आओ दिल की सुनाओ,
झूमलो आओ दिल की सुनाओ,
मिल जाए आराम जपो,
श्याम जी का नाम जपों,
श्याम जी का नाम,
श्याम जी का नाम जपों,
श्याम जी का नाम।।



खा के जो ठोकरे,

दुनिया की यहाँ आता है,
सांवरा मेरा उसे,
सीने से लगाता है,
उसके संताप ताप आप,
मिटा देता है,
जिसको चाहे उसे,
दरबार बुला लेता है,
मोह माया को त्याग,
नाम श्याम का जप लो,
प्रेम से श्रद्धा से विश्वाश से,
इनको भज लो,
‘बावरा’ स्वांस ना रही तो,
क्या कर पाएगा,
श्याम का नाम ही बस,
तेरे काम आएगा,
कर ले जल्दी नैक कमाई,
कर ले जल्दी नैक कमाई,
आएगी ये काम जपो,
श्याम जी का नाम जपों,
श्याम जी का नाम,
श्याम जी का नाम जपों,
श्याम जी का नाम।।



घाटा नही है इस सौदे में,

सुबह जपो शाम जपो,
श्याम जी का नाम जपो,
श्याम जी का नाम,
श्याम जी का नाम जपो,
श्याम जी का नाम।।

स्वर – राजू बावरा।


अस्वीकरण (Disclaimer) : नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष आदि विषयों पर HinduismFAQ में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। 'HinduismFAQ' इसकी कोई ज़िम्मेदारी नहीं लेती है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may also like