भजन

श्याम का ध्यान लगा ले बन्दे दो दिन की जिंदगानी है – Shyam Ka Dhyan Laga Le Bande Do Din Ki Zindagani Hai – Hinduism FAQ

धर्म दर्शन वॉट्स्ऐप चैनल फॉलो करें Join Now
  • – जीवन केवल दो दिन का है, इसलिए श्याम (भगवान) का ध्यान और भक्ति करना आवश्यक है।
  • – जीवन को निर्झर (बहती नदी) के समान माना गया है, जिसमें भक्ति जीवन का पानी है।
  • – सांसारिक बंधनों को तोड़कर कीर्तन और भजन में लीन होने से परम आनंद प्राप्त होता है।
  • – घर की जिम्मेदारियों के साथ-साथ भगवान की भक्ति भी निभानी चाहिए, जैसा वेदों में बताया गया है।
  • – मनुष्य को अपने कर्मों का हिसाब यमराज से देना होगा, इसलिए सांसारिक वस्तुओं में लिप्त न होकर श्याम का ध्यान लगाना चाहिए।
  • – भक्ति और ध्यान से जीवन की अस्थिरता और माया से ऊपर उठकर सच्चा सुख और शांति मिलती है।

Thumbnail for shyam-ka-dhyan-laga-le-bande-lyrics

श्याम का ध्यान लगा ले बन्दे,
दो दिन की जिंदगानी है,
जीवन तो निर्झर है बन्दे,
भक्ति इसका पानी है,
श्याम का ध्यान लगा लें बन्दे,
दो दिन की जिंदगानी है,
श्याम का ध्यान लगा ले बन्दे।।

तर्ज – फूल तुम्हे भेजा है।



तोड़ के सारे बंधन बन्दे,

कीर्तन में तुम आ जाओ,
परमानन्द मिलेगा तुमको,
डुबकी जरा लगा जाओ,
भजते भजते नाम प्रभु का,
तर गए लाखों प्राणी है,
श्याम का ध्यान लगा लें बन्दे,
दो दिन की जिंदगानी है,
श्याम का ध्यान लगा ले बन्दे।।



माना घर की जिम्मेदारी,

हमको आज निभानी है,
ये भी अपना फर्ज है प्यारे,
वेदों ने भी बखानी है,
ऐसे रहे हम जैसे रहता,
कमल पात पर पानी है,
श्याम का ध्यान लगा लें बन्दे,
दो दिन की जिंदगानी है,
श्याम का ध्यान लगा ले बन्दे।।



तेरी मेरी करते करते,

मन अपना कंगाल हुआ,
क्या लेकर धरती से आया,
यम पूछेगा सवाल वहां,
लख चौरासी भटक भटक कर,
मानुष काया पानी है,
श्याम का ध्यान लगा लें बन्दे,
दो दिन की जिंदगानी है,
श्याम का ध्यान लगा ले बन्दे।।

यह भी जानें:  ओ साँवरे तेरा खाटू ना छूटे रे भजन लिरिक्स - O Sanware Tera Khatu Na Chhute Re Bhajan Lyrics - Hinduism FAQ


श्याम का ध्यान लगा ले बन्दे,

दो दिन की जिंदगानी है,
जीवन तो निर्झर है बन्दे,
भक्ति इसका पानी है,
श्याम का ध्यान लगा लें बन्दे,
दो दिन की जिंदगानी है,
श्याम का ध्यान लगा ले बन्दे।।

स्वर – अंजलि जैन।


अस्वीकरण (Disclaimer) : नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष आदि विषयों पर HinduismFAQ में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। 'HinduismFAQ' इसकी कोई ज़िम्मेदारी नहीं लेती है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may also like