भजन

श्याम सलोने का प्यारा श्रंगार है संजू शर्मा भजन लिरिक्स – Shyam Salone Ka Pyara Shrngar Hai Sanju Sharma Bhajan Lyrics – Hinduism FAQ

धर्म दर्शन वॉट्स्ऐप चैनल फॉलो करें Join Now
  • – गीत में श्याम (कृष्ण) के सुंदर और आकर्षक श्रृंगार का वर्णन किया गया है, जो काली कमली वाले यार के रूप में प्रस्तुत हैं।
  • – श्याम के हाथों में मोर छड़ी, सिर पर मोर मुकुट, कानों में कुण्डल और वैजन्ती हार की सुंदरता का उल्लेख है।
  • – उनके बागा (पोशाक) में जरीदार प्यार और हीरे-मोती रत्नों की भरमार बताई गई है।
  • – केसरिया चंदन और इत्र की खुशबू से उनका श्रृंगार सुगंधित और मनमोहक है।
  • – गेंदा, गुलाब, मोगरा, रजनी-गंधा, जूही, चमेली और कचनार के फूलों से उनका गजरा सजाया गया है।
  • – श्याम को कलिकाल के अवतारी और लीला के सवार के रूप में पूजते हुए, उनके नाम में जीवन का सार बताया गया है।

Thumbnail for shyam-salone-ka-pyara-singar-hai-lyrics-in-hindi

श्याम सलोने का प्यारा श्रंगार है,
कितना सुन्दर सांवलिया सरकार है।।

तर्ज – काली कमली वाला मेरा यार है।



श्याम सलोने का प्यारा श्रंगार है,

कितना सुन्दर सांवलिया सरकार है,
सजा दरबार है की छायी बहार है,
श्याम सलोने का प्यारा श्रंगार है,
कितना सुन्दर सांवलिया सरकार है।।



मोर छड़ी हाथों में विराजे,

मोर मुकुट सिर पे है साजे -३,
कान में कुण्डल गल वैजन्ती हार है,
कान में कुण्डल गल वैजन्ती हार है,
कितना सुन्दर सांवलिया सरकार है।।



बागा इनका बड़ा ही न्यारा,

जरीदार ये प्यार प्यारा -३,
हीरे मोती रत्नों की भरमार है,
हीरे मोती रत्नों की भरमार है,
कितना सुन्दर सांवलिया सरकार है।।



केसरिया चन्दन है सुहाना,

खुशबू उड़े और करे दीवाना -३,
केसर के संग इत्तर की बौछार है,
केसर के संग इत्तर की बौछार है,
कितना सुन्दर सांवलिया सरकार है।।

यह भी जानें:  किसने सजाया आपको सांवरिया सरकार लिरिक्स - Kisne Sajaya Aapko Sanwariya Sarkar Lyrics - Hinduism FAQ


गेंदा और गुलाब मोगरा,

रजनी-गंधा का है गजरा -३,
जूही चमेली संग महके कचनार है,
जूही चमेली संग महके कचनार है,
कितना सुन्दर सांवलिया सरकार है।।



कलिकाल का ये अवतारी,

लीले की करता है सवारी -३,
तीन बाण का पाया ना कोई पार है,
तीन बाण का पाया ना कोई पार है,
कितना सुन्दर सांवलिया सरकार है।।



बोलो जय श्री श्याम रे भक्तों,

‘निर्मल’ ये कहता है सबको -३,
श्याम नाम में ही जीवन का सार है,
श्याम नाम में ही जीवन का सार है,
कितना सुन्दर सांवलिया सरकार है।।



श्याम सलोने का प्यारा श्रंगार है,

कितना सुन्दर सांवलिया सरकार है,
सजा दरबार है की छायी बहार है,
श्याम सलोने का प्यारा श्रंगार है,
कितना सुन्दर सांवलिया सरकार है।।


अस्वीकरण (Disclaimer) : नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष आदि विषयों पर HinduismFAQ में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। 'HinduismFAQ' इसकी कोई ज़िम्मेदारी नहीं लेती है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may also like