- – यह भजन बालाजी की भक्ति में लिखा गया है, जो भूत-प्रेतों को मारकर भक्तों की रक्षा करते हैं।
- – मेंहदीपुर मंदिर में बालाजी की पूजा और भक्ति का विशेष महत्व बताया गया है।
- – बालाजी को राम भक्त और संकटमोचन के रूप में दर्शाया गया है जो दुनिया के भ्रम को दूर करते हैं।
- – भजन में बालाजी की शक्ति और भक्तों के प्रति उनकी कृपा का वर्णन है।
- – गायक नरेंद्र कौशिक द्वारा प्रस्तुत यह भजन राकेश कुमार जी (खरक जाटान, रोहतक) द्वारा प्रेषित है।

सोटा घुमे दुनिया भर में,
बैठा मेंहदीपुर मंदिर में,
अपणा झंण्डा गाड क,
भुतां ने पिटः बालाजी,
घर तं काढ क।।
दुखिया का एक साहरा,
बाबा का मंदिर प्यारा,
निचे तीन पहाड़ के,
भुतां ने पिटः बालाजी,
घर तं काढ क,
सोटा घुमः दुनिया भर में,
बैठा मेंहदीपुर मंदिर में,
अपणा झंण्डा गाड क,
भुतां ने पिटः बालाजी,
घर तं काढ क।।
ये राम भक्त कहलाया,
दुनिया का भ्रम मिटाया,
दिखाया सीना फाड़ क,
भुतां ने पिटः बालाजी,
घर तं काढ क,
सोटा घुमः दुनिया भर में,
बैठा मेंहदीपुर मंदिर में,
अपणा झंण्डा गाड क,
भुतां ने पिटः बालाजी,
घर तं काढ क।।
जो भुत घणे हों खोटे,
बालाजी मारः सोटे,
लयावः केश फाड़ क,
भुतां ने पिटः बालाजी,
घर तं काढ क,
सोटा घुमः दुनिया भर में,
बैठा मेंहदीपुर मंदिर में,
अपणा झंण्डा गाड क,
भुतां ने पिटः बालाजी,
घर तं काढ क।।
अशोक भक्त में शक्ति,
मन्नै बालाजी की लगती,
ना धोरः राड़ क,
भुतां ने पिटः बालाजी,
घर तं काढ क,
सोटा घुमः दुनिया भर में,
बैठा मेंहदीपुर मंदिर में,
अपणा झंण्डा गाड क,
भुतां ने पिटः बालाजी,
घर तं काढ क।।
सोटा घुमे दुनिया भर में,
बैठा मेंहदीपुर मंदिर में,
अपणा झंण्डा गाड क,
भुतां ने पिटः बालाजी,
घर तं काढ क।।
गायक – नरेन्द्र कौशिक।
भजन प्रेषक – राकेश कुमार जी,
खरक जाटान(रोहतक)
( 9992976579 )
