भजन

सुनले डमरू वाले मुझे तेरा ही सहारा भजन लिरिक्स – Sunle Damru Wale Mujhe Tera Hi Sahara Bhajan Lyrics – Hinduism FAQ

धर्म दर्शन वॉट्स्ऐप चैनल फॉलो करें Join Now
  • – यह गीत भगवान शिव की भक्ति में लिखा गया है, जिसमें भक्त अपनी पूरी आशा और सहारा केवल शिव जी से ही मानता है।
  • – गीत में डमरू वाले (भगवान शिव) से मदद और संरक्षण की प्रार्थना की गई है, जो जीवन की कठिनाइयों में सहारा बनें।
  • – भक्त अपने जीवन की नैया को शिव जी के भरोसे छोड़ता है, विशेषकर जब अंधकार और संकट घेर लेते हैं।
  • – गीत में भगवान शिव को जग का रखवाला बताया गया है, जिनके बिना जीवन में कोई सहारा नहीं है।
  • – अंधेरी रातों और तूफानी हालातों में भी शिव जी से सुरक्षा की उम्मीद जताई गई है।
  • – गीत की भावनाएं श्रद्धा, विश्वास और भक्ति से परिपूर्ण हैं, जो शिव जी के प्रति गहरा समर्पण दर्शाती हैं।

Thumbnail for sun-le-damru-wale-mujhe-tera-hi-sahara-lyrics

सुनले डमरू वाले,
मुझे तेरा ही सहारा,
सुनले जग रखवाले,
मुझे तेरा ही सहारा,
तेरा ही सहारा,
मुझे तेरा ही सहारा,
तेरा ही सहारा,
मुझे तेरा ही सहारा,
तेरा ही सहारा।।



दूर दूर तक डमरू वाले,

सुझे नही किनारा,
एक बार आ जाओ बाबा,
मैने तुझे पुकारा,
तुझ बिन कौन हमारा,
तुझ बिन कौन हमारा,
बाबा तुझ बिन कौन हमारा,
तेरा ही सहारा,
मुझे तेरा ही सहारा,
तेरा ही सहारा,
तेरा ही सहारा,
मुझे तेरा ही सहारा,
तेरा ही सहारा।।



नैया हमारी हे शिव शंकर,

अब है तेरे भरोसे,
खेते खेते हार गया हूँ,
डरता हूँ लहरो से,
घिर गये काले बादल,
घिर गये काले बादल,
और छाया है अंधियारा,
तेरा ही सहारा,
मुझे तेरा ही सहारा,
तेरा ही सहारा,
तेरा ही सहारा,
मुझे तेरा ही सहारा,
तेरा ही सहारा।।

यह भी जानें:  तू ले ले रे जो भी लेना है गुरुदेव भजन लिरिक्स - Tu Le Le Re Jo Bhi Lena Hai Gurudev Bhajan Lyrics - Hinduism FAQ


अंधियारी रातो में बाबा,

बिजली कड कड कडके,
डूब ना जाए नैया मेरी,
दिल मेरा ये धड़के,
‘श्याम’ की नैया को,
‘श्याम’ की नैया को,
क्या नही मिलेगा किनारा,
तेरा ही सहारा,
मुझे तेरा ही सहारा,
तेरा ही सहारा,
तेरा ही सहारा,
मुझे तेरा ही सहारा,
तेरा ही सहारा।।



सुनले डमरू वाले,

मुझे तेरा ही सहारा,
सुनले जग रखवाले,
मुझे तेरा ही सहारा,
तेरा ही सहारा,
मुझे तेरा ही सहारा,
तेरा ही सहारा,
तेरा ही सहारा,
मुझे तेरा ही सहारा,
तेरा ही सहारा।।

Singer : Sanjay Mittal


अस्वीकरण (Disclaimer) : नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष आदि विषयों पर HinduismFAQ में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। 'HinduismFAQ' इसकी कोई ज़िम्मेदारी नहीं लेती है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may also like