भजन

सुनले भजन मेरे भले सुरताल हो ना हो भजन लिरिक्स – Sunle Bhajan Mere Bhale Surtal Ho Na Ho Bhajan Lyrics – Hinduism FAQ

धर्म दर्शन वॉट्स्ऐप चैनल फॉलो करें Join Now
  • – गीत में भजन सुनने और उसके भाव को समझने की अपील की गई है, चाहे सुरताल सही हो या न हो।
  • – गीतकार अपनी कृपा और नसीब के लिए आभार व्यक्त करता है, जो उसे भजन गाने का अवसर देता है।
  • – मन में उठ रहे सवालों और जज्बातों को गीत के माध्यम से व्यक्त करने की कोशिश की गई है।
  • – अपने स्तर और क्षमता को समझते हुए भी भजन गाने का जुनून और समर्पण दिखाया गया है।
  • – गीत में अनिश्चितता और भविष्य की अनजान स्थिति को स्वीकार करते हुए वर्तमान में भजन सुनने की महत्ता बताई गई है।

Thumbnail for sunle-bhajan-mere-bhale-surtal-ho-na-ho-lyrics

सुनले भजन मेरे भले,
सुरताल हो ना हो,
किसको खबर की कल तेरा,
ये लाल हो ना हो,
सुनले भजन मेरे भलें,
सुरताल हो ना हो,
किसको खबर की कल तेरा,
ये लाल हो ना हो,
सुनले भजन मेरे भलें।।

तर्ज – लग जा गले की फिर।



तेरी कृपा से ही मुझे,

दरबार ये मिला,
मेरे नसीब से चला,
बरसो ये सिलसिला,
किस्मत मेरी ऐसी ही तो,
हर साल हो ना हो,
किसको खबर की कल तेरा,
ये लाल हो ना हो,
सुनले भजन मेरे भलें।।



मन में उठे सवाल है,

कैसे दबाऊं मैं,
दिल के मेरे जज्बात को,
गा के सुनाऊँ मैं,
शायद ये दिल में फिर कोई,
सवाल हो ना हो,
किसको खबर की कल तेरा,
ये लाल हो ना हो,
सुनले भजन मेरे भलें।।



मेरी तो है औकात क्या,

मुझसे बड़े बड़े,
गाते हुए भजन तेरा,
दुनिया से चल पड़े,
‘सोनू’ मेरा भी कल वही,
हाल हो ना हो,
किसको खबर की कल तेरा,
ये लाल हो ना हो,
सुनले भजन मेरे भलें।।

यह भी जानें:  भगता ने प्यारो लागे मंदिरियो भी न्यारो लागे लिरिक्स - Bhagta Ne Pyaro Lage Mandiriyo Bhi Nyaro Lage Lyrics - Hinduism FAQ


सुनले भजन मेरे भले,

सुरताल हो ना हो,
किसको खबर की कल तेरा,
ये लाल हो ना हो,
सुनले भजन मेरे भलें,
सुरताल हो ना हो,
किसको खबर की कल तेरा,
ये लाल हो ना हो,
सुनले भजन मेरे भलें।।

स्वर – सौरभ मधुकर।


अस्वीकरण (Disclaimer) : नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष आदि विषयों पर HinduismFAQ में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। 'HinduismFAQ' इसकी कोई ज़िम्मेदारी नहीं लेती है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may also like