भजन

सुनले मुराद मेरी ओ मेरी मैया भजन लिरिक्स – Sunle Murad Meri O Meri Maiya Bhajan Lyrics – Hinduism FAQ

धर्म दर्शन वॉट्स्ऐप चैनल फॉलो करें Join Now
  • – यह गीत एक भक्त की माँ शेरवाली मैया से प्रार्थना और विनती को दर्शाता है।
  • – गीत में भक्त अपने दुख, अपमान और तिरस्कार के बावजूद माँ से सहायता और आश्रय मांगती है।
  • – भक्त अपनी आत्मा की तड़प और मुराद पूरी होने की आस व्यक्त करती है।
  • – माँ की कृपा और दर्शन पाने की तीव्र इच्छा गीत में प्रमुख है।
  • – भक्त नंगे पांव माँ के द्वार पर आकर जयकारा लगाने का संकल्प लेती है।
  • – यह गीत भक्ति, समर्पण और माँ के प्रति गहरी श्रद्धा का प्रतीक है।

Thumbnail for sunle-murad-meri-o-meri-maiya-lyrics

सुनले मुराद मेरी ओ मेरी मैया,
जयकारा लगाउंगी शेरवाली मैया,
मैं नंगे पाव आउंगी तेरे द्वारे मैया,
सुनले मुराद मेरी ओ मेरी मैया।।



जग ने रुलाया मुझको,

बहुत सताया मुझको,
किया अपमान मुझको,
बेगाना बनाया मुझको,
चरणों में जगह दे अपनी,
चरणों में जगह दे अपनी ओ मेरी मैया,
नंगे पाव आउंगी शेरावाली मैया,
जयकारा लगाउंगी शेरवाली मैया।।



सुनती हूँ तेरी कृपा,

सब पे बरसती है,
कब होगी आस पूरी,
आत्मा तरसती है,
विनती स्वीकार कर लो,
विनती स्वीकार कर लो शेरोवली मैया
नंगे पाव आउंगी शेरावाली मैया,
जयकारा लगाउंगी शेरवाली मैया।।



द्वार तेरे आने को,

मन ये तरसता है,
दर्शन पाने को,
आँखे बरसती है,
दरश दिखा दे अब तो,
दरश दिखा दे अब तो ज्योतावाली मैया
नंगे पाव आउंगी शेरावाली मैया,
जयकारा लगाउंगी शेरवाली मैया।।



सुनले मुराद मेरी ओ मेरी मैया,

जयकारा लगाउंगी शेरवाली मैया,
मैं नंगे पाव आउंगी तेरे द्वारे मैया,
सुनले मुराद मेरी ओ मेरी मैया।।

Singer – Bhawna Sharma


यह भी जानें:  लगावः बाबा का दरबार गुरू मुरारी का चैला - Lagaavah Baba Ka Darbaar Guru Murari Ka Chaila - Hinduism FAQ
अस्वीकरण (Disclaimer) : नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष आदि विषयों पर HinduismFAQ में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। 'HinduismFAQ' इसकी कोई ज़िम्मेदारी नहीं लेती है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may also like