- – यह गीत खाटू श्याम बाबा से भक्ति और आस्था की अभिव्यक्ति है, जिसमें भक्त अपनी मनोकामनाओं के लिए प्रार्थना करता है।
- – गीत में भक्त ने अपने सारे रिश्ते तोड़कर केवल बाबा की शरण ली है और उनसे मदद की गुहार लगाई है।
- – भक्त बाबा से अपने जीवन की समस्याओं के समाधान और कठिनाइयों से उबारने की विनती करता है।
- – गीत में बाबा की दया, सहारा और रहमत की महत्ता को दर्शाया गया है, जो दुखियों को गले लगाते हैं।
- – यह भजन श्रद्धालुओं के लिए विश्वास और समर्पण का संदेश देता है कि बाबा की शरण में ही जीवन की सभी परेशानियों का अंत संभव है।

सुनलो अर्जी मेरी खाटू वाले,
तुझको फरियाद दिल की सुनाऊं,
छोड़ दी कश्ती तेरे हवाले,
पार कर दे या मुझको डुबो दे,
दिल भी जिद पे अड़ा है ये प्यारे,
छोड़कर तेरा दर मैं ना जाऊं,
सुन लो अर्जी मेरी खाटू वाले,
तुझको फरियाद दिल की सुनाऊं।।
तर्ज – भरदो झोली मेरी या।
एक तेरे भरोसे पे बाबा,
तोड़ रिश्ते तमाम आ गया हूँ,
एक सिवा तेरे कोई ना दूजा,
मैं शरण तेरी श्याम आ गया हूँ,
तु ही मेरा आसरा है,
तु ही है दिलासा,
तु ही समझे है बाबा,
दिल की ये भाषा,
कर दो रेहम अब तो,
मुझपे भी जरा सा,
तु तो हारे का साथी है बाबा,
तेरे होते मैं कैसे हार जाऊं,
सुन लो अर्जी मेरी खाटू वाले,
तुझको फरियाद दिल की सुनाऊं।।
तुने लाखों की बिगड़ी सवारी,
काम क्यों फिर मेरा टल रहा है,
तेरे भक्तो का परिवार बाबा,
तेरे ही रहमत पे ही पल रहा है,
मेरी ये जिंदगी भी तेरे हवाले,
तू ही रखवार मेरा तु ही संभाले,
सुनले अरज मेरी ओ खाटू वाले,
तू अगर ना सुनेगा जो मेरी,
बात किसको मैं दिल की सुनाऊं,
सुन लो अर्जी मेरी खाटू वाले,
तुझको फरियाद दिल की सुनाऊं।।
मैंने सबसे सुना है ये बाबा,
दुःखियों को तुम गले से लगाते,
ऐसा क्या मैंने तुमसे हैं मांगा,
देने में जो प्रभु घबराते,
तुम ना बनाओगे जो,
काम हमारा,
होगा बदनाम बाबा,
नाम तुम्हारा,
कोई कहेगा ना तुम्हे,
हारे का सहारा,
‘सोनू’ की बात सुनलो आ बाबा,
तब तलक तुमको रिझाऊं,
सुन लो अर्जी मेरी खाटू वाले,
तुझको फरियाद दिल की सुनाऊं।।
सुनलो अर्जी मेरी खाटू वाले,
तुझको फरियाद दिल की सुनाऊं,
छोड़ दी कश्ती तेरे हवाले,
पार कर दे या मुझको डुबो दे,
दिल भी जिद पे अड़ा है ये प्यारे,
छोड़कर तेरा दर मैं ना जाऊं,
सुन लो अर्जी मेरी खाटू वाले,
तुझको फरियाद दिल की सुनाऊं।।
Singer : Ginny Kaur
