- – यह भजन किशोरी (राधा) की भक्ति और कृपा की प्रार्थना करता है।
- – भजन में राधा के चरणों में शरण लेने और उनकी दया की नज़र पाने की इच्छा व्यक्त की गई है।
- – राधा के नाम को सबसे प्यारा और मीठा बताया गया है, जो प्रेम और भक्ति का स्रोत है।
- – भजन में राधा को “लाड़ली” और “राधे रानी” के रूप में सम्मानित किया गया है।
- – यह भजन भक्तों को राधा के प्रति प्रेम और समर्पण की भावना जगाने का माध्यम है।

सुनो हे किशोरी मेरी लाड़ली जु,
कृपा की नज़र हो कृपा की नज़र हो,
हमें लो शरण में बरसाने वारी,
दया की नज़र हो दया की नज़र हो,
सुनों हे किशोरी मेरी लाड़ली जु।।
तर्ज – तुम्ही मेरे मंदिर।
तेरे दर पे आए बड़ी आस लेकर,
अपना बनालो राधे शरण हमको देकर,
कहीं अब ना जाए तुम्हे छोड़कर हम,
यही पे बसर हो यही पे बसर हो,
सुनों हे किशोरी मेरी लाड़ली जु,
कृपा की नज़र हो कृपा की नज़र हो।।
राधा नाम हमको लगे सबसे प्यारा,
बहने लगी है मन में प्रेम रस धारा,
रसिकों की प्यारी सुनलो डगर तेरे दर की,
हमारी डगर हो हमारी डगर हो,
सुनों हे किशोरी मेरी लाड़ली जु,
कृपा की नज़र हो कृपा की नज़र हो।।
नाम राधिका लागे मिश्री से मीठा,
सबसे निराला जग में बड़ा ही अनूठा,
‘चोखानी’ मांगे बस ये सुनो राधे रानी,
झुका तेरे चरणों में हमारा ये सर हो,
Bhajan Diary Lyrics,
सुनों हे किशोरी मेरी लाड़ली जु,
कृपा की नज़र हो कृपा की नज़र हो।।
सुनो हे किशोरी मेरी लाड़ली जु,
कृपा की नज़र हो कृपा की नज़र हो,
हमें लो शरण में बरसाने वारी,
दया की नज़र हो दया की नज़र हो,
सुनों हे किशोरी मेरी लाड़ली जु।।
Singer – Radhika Gargi
