भजन

सुनो हे किशोरी मेरी लाड़ली जु भजन लिरिक्स – Suno He Kishori Meri Laadli Ju Bhajan Lyrics – Hinduism FAQ

धर्म दर्शन वॉट्स्ऐप चैनल फॉलो करें Join Now
  • – यह भजन किशोरी (राधा) की भक्ति और कृपा की प्रार्थना करता है।
  • – भजन में राधा के चरणों में शरण लेने और उनकी दया की नज़र पाने की इच्छा व्यक्त की गई है।
  • – राधा के नाम को सबसे प्यारा और मीठा बताया गया है, जो प्रेम और भक्ति का स्रोत है।
  • – भजन में राधा को “लाड़ली” और “राधे रानी” के रूप में सम्मानित किया गया है।
  • – यह भजन भक्तों को राधा के प्रति प्रेम और समर्पण की भावना जगाने का माध्यम है।

Thumbnail for suno-hey-kishori-meri-ladli-ju-lyrics

सुनो हे किशोरी मेरी लाड़ली जु,
कृपा की नज़र हो कृपा की नज़र हो,
हमें लो शरण में बरसाने वारी,
दया की नज़र हो दया की नज़र हो,
सुनों हे किशोरी मेरी लाड़ली जु।।

तर्ज – तुम्ही मेरे मंदिर।



तेरे दर पे आए बड़ी आस लेकर,

अपना बनालो राधे शरण हमको देकर,
कहीं अब ना जाए तुम्हे छोड़कर हम,
यही पे बसर हो यही पे बसर हो,
सुनों हे किशोरी मेरी लाड़ली जु,
कृपा की नज़र हो कृपा की नज़र हो।।



राधा नाम हमको लगे सबसे प्यारा,

बहने लगी है मन में प्रेम रस धारा,
रसिकों की प्यारी सुनलो डगर तेरे दर की,
हमारी डगर हो हमारी डगर हो,
सुनों हे किशोरी मेरी लाड़ली जु,
कृपा की नज़र हो कृपा की नज़र हो।।



नाम राधिका लागे मिश्री से मीठा,

सबसे निराला जग में बड़ा ही अनूठा,
‘चोखानी’ मांगे बस ये सुनो राधे रानी,
झुका तेरे चरणों में हमारा ये सर हो,
Bhajan Diary Lyrics,
सुनों हे किशोरी मेरी लाड़ली जु,
कृपा की नज़र हो कृपा की नज़र हो।।

यह भी जानें:  हाए हैलो छोडो बोलो सारे राम राम बालाजी भजन लिरिक्स - Haaye Hello Chhodo Bolo Saare Ram Ram Balaji Bhajan Lyrics - Hinduism FAQ


सुनो हे किशोरी मेरी लाड़ली जु,

कृपा की नज़र हो कृपा की नज़र हो,
हमें लो शरण में बरसाने वारी,
दया की नज़र हो दया की नज़र हो,
सुनों हे किशोरी मेरी लाड़ली जु।।

Singer – Radhika Gargi


अस्वीकरण (Disclaimer) : नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष आदि विषयों पर HinduismFAQ में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। 'HinduismFAQ' इसकी कोई ज़िम्मेदारी नहीं लेती है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may also like