भजन

सवामणी आले एक काम कर दे भजन लिरिक्स – Savamani Aale Ek Kaam Kar De Bhajan Lyrics – Hinduism FAQ

धर्म दर्शन वॉट्स्ऐप चैनल फॉलो करें Join Now
  • – भजन में बाबा बालाजी की भक्ति और आशीर्वाद की बात की गई है।
  • – मोटे लड्डुओं पर “राम” लिखने की इच्छा व्यक्त की गई है।
  • – भक्ति के फलस्वरूप जीवन में सुख-समृद्धि और संतोष की कामना की गई है।
  • – भजन में भक्तों के लिए बाबा से पेट भरने और मिठास भरे शब्दों की प्रार्थना की गई है।
  • – सोनीपत में भक्त राजकुमार की भक्ति और सेवा का वर्णन किया गया है।
  • – भजन का स्वर नरेंद्र कौशिक ने दिया है और इसे राकेश कुमार ने प्रस्तुत किया है।

Thumbnail for swamani-aale-ek-kaam-karde-lyrics

सवामणी आले एक काम कर दे,
इन मोटे मोटे लाडूआंं प राम लिख दे।।



बाबा ने ठोक देई ठाडी तिजोरी,

बाबा ने ठोक देई ठाडी तिजोरी,
उनके हाथ मेरे जीवन की डोरी,
मेरे बालाजी का काढ क न भोग धर दे,
इन मोटे मोटे लाडूआंं प राम लिख दे।।



सवामणी रोट मैं तो बाबा का लगाऊं,

सवामणी रोट मैं तो बाबा का लगाऊं,
ऊँ हनुमत ऊँ हनुमत गाऊँ,
भक्ति का फल मन्नै हनुमत दे,
इन मोटे मोटे लाडूआंं प राम लिख दे।।



सवामणी मनै सारः स बाटणी,

सवामणी मनै सारः स बाटणी,
मीठी-मीठी बाणी में मिश्री मिलाणी,
तेरे भक्तां का बाबा पेट भर दे,
इन मोटे मोटे लाडूआंं प राम लिख दे।।



राजकुमार भक्त होया है राजी,

राजकुमार भक्त होया है राजी,
सोनीपत में चौकी लादी,
‘अशोक’ भक्त ने बालाजी वर दे,
इन मोटे मोटे लाडूआंं प राम लिख दे।।



सवामणी आले एक काम कर दे,

इन मोटे मोटे लाडूआंं प राम लिख दे।।

स्वर – नरेंद्र कौशिक।
भजन प्रेषक,
राकेश कुमार
9992976579

यह भी जानें:  जिस पर भी ओ बाबा तेरा रंग चढ़ जाता है भजन लिरिक्स - Jis Par Bhi O Baba Tera Rang Chadh Jata Hai Bhajan Lyrics - Hinduism FAQ

अस्वीकरण (Disclaimer) : नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष आदि विषयों पर HinduismFAQ में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। 'HinduismFAQ' इसकी कोई ज़िम्मेदारी नहीं लेती है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may also like