भजन

ताकते रहते तुझको सांझ सवेरे भजन लिरिक्स – Taakte Rahte Tujhko Saanjh Savere Bhajan Lyrics – Hinduism FAQ

धर्म दर्शन वॉट्स्ऐप चैनल फॉलो करें Join Now
  • – यह गीत बाबा खाटू श्याम जी की भक्ति और उनकी दिव्यता का वर्णन करता है, जिसमें उनके मस्त मस्त दो नैनों की प्रशंसा की गई है।
  • – गीत में कीर्तन की रात, सजाए गए दरबार और भक्तों की भक्ति भावनाओं का सुंदर चित्रण है।
  • – बाबा के चरणों में जाकर दर्शन करने की इच्छा और भक्ति की गहराई को व्यक्त किया गया है।
  • – श्याम मण्डल द्वारा गुणगान और भजन गाने का उल्लेख है, जो भक्तों के मन को शांति और आनंद प्रदान करता है।
  • – गीत में बाबा की लीला, सच्चा दरबार और भक्तों की श्रद्धा को प्रमुखता से दर्शाया गया है।
  • – समर्पित भाव से बाबा की याद में होश-हवास खो देने और दिल का चैन छीन लेने वाले उनके नैनों की महिमा का वर्णन है।

Thumbnail for taakte-rehte-tujhko-saanjh-savere-bhajan-lyrics

ताकते रहते तुझको सांझ सवेरे
नेनौ मे हाय नेनौ मे,
नेनौ मे बसिया जैसे नैन ये तेरे,
नेनौ मे बसिया जैसे नैन ये तेरे,
तेरे मस्त मस्त दो नैन,
मेरे दिल का ले गये चेन,
मेरे दिल का ले गये चेन,
तेरे मस्त मस्त दो नैन।।

तर्ज – ताकते रहते तुझको।



कीर्तन की रात है,

सजा दरबार हैं,
ज्योत जलें तेरी जोत जले,
दिवाना पन मेरा,
तुझसे ही जाने क्यू,
बढता जाये बाबा,
बढता ही जाये,
होश हवास मेरे खोने लगे है,
श्याम के दिवाने हम तो,
होने लगे हैं,
तेरे मस्त मस्त दो नैन,
मेरे दिल का ले गये चेन,
मेरे दिल का ले गये चेन,
तेरे मस्त मस्त दो नैन।।



जोत से शुरू हुई,

चोखट पे खत्म हो,
दुनिया मेरी बाबा,
दनिया मेरी,
जो बात दिल मे थी,
भक्तो ने बोल दी,
भक्ति करू बाबा,
भक्ति तेरी,
तुझको को ही याद करके,
आहे भरू मैं,
खाटू मे आके तेरा,
दर्शन करू मैं,
तेरे मस्त मस्त दो नैन,
मेरे दिल का ले गये चेन,
मेरे दिल का ले गये चेन,
तेरे मस्त मस्त दो नैन।।

यह भी जानें:  कर दो ना गणपति मुझपे इतनी रहम भजन लिरिक्स - Kar Do Na Ganpati Mujhpe Itni Raham Bhajan Lyrics - Hinduism FAQ


लखदातार हैं,

लीले पे सवार है,
खाटू मे बाबा तेरा,
सच्चा दरबार हैं,
मझदार मे मेरी,
डुबे हैं नैया,
पार लगा बाबा,
पार लगा,
‘श्याम मण्डल’ तेरा,
गुणगान गाये,
गाके भजन ये,
तुझको सुनाये,
‘कान्हा’ भी बाबा,
तेरे चरणो मे आये,
तेरे मस्त मस्त दो नैन,
मेरे दिल का ले गये चेन,
मेरे दिल का ले गये चेन,
तेरे मस्त मस्त दो नैन।।



ताकते रहते तुझको सांझ सवेरे

नेनौ मे हाय नेनौ मे,
नेनौ मे बसिया जैसे नैन ये तेरे,
नेनौ मे बसिया जैसे नैन ये तेरे,
तेरे मस्त मस्त दो नैन,
मेरे दिल का ले गये चेन,
मेरे दिल का ले गये चेन,
तेरे मस्त मस्त दो नैन।।


Singer & Sent By –
K.l. Dadhich – 9352959160

Jai Shree Shyam Ji


अस्वीकरण (Disclaimer) : नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष आदि विषयों पर HinduismFAQ में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। 'HinduismFAQ' इसकी कोई ज़िम्मेदारी नहीं लेती है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may also like