भजन

ताना रे ताना विभीषण का जिसको नहीं सुहाया भजन लिरिक्स – Tana Re Tana Vibhishan Ka Jisko Nahi Suhaya Bhajan Lyrics – Hinduism FAQ

धर्म दर्शन वॉट्स्ऐप चैनल फॉलो करें Join Now
  • – यह कविता बजरंग (हनुमान) की भक्ति और उनकी वीरता का वर्णन करती है, जो विभीषण के ताने का जवाब देते हैं।
  • – लंकापति (रावण) की सभा में बजरंग ने अपने सीने को फाड़कर राम और सीता के प्रति अपनी भक्ति और निष्ठा दिखाई।
  • – सीता और राम की मूर्ति देखकर लंकापति घबराया और शर्मिंदा होकर सिर झुकाया।
  • – सीता ने बजरंग की भक्ति की प्रशंसा करते हुए उन्हें अजर-अमर और वरदान देने की बात कही।
  • – बजरंग को राम ने भरत के समान माना और उनकी भक्ति को कालों और युगों से जोड़कर बताया गया है।
  • – कविता में बजरंग की माया और उनकी सदाबहार भक्ति को सभी युगों में महत्वपूर्ण बताया गया है।

Thumbnail for tana-re-tana-vibhishan-ka-lyrics

ताना रे ताना विभीषण का,
जिसको नहीं सुहाया,
भरी सभा में फाड़ के सीना,
बजरंग ने दिखलाया,
बैठे राम राम राम,
सीता राम राम राम।।

तर्ज – माई नी माई मुंडेर पे तेरी।



देख राम सीता की मूरत,

लंकापति घबराया,
धन्य है रे बजरंगी उसको,
जिसका तू है जाया,
शर्मिंदा हो लंकपति ने,
अपना शीश झुकाया,
भरी सभा में फाड़ के सीना,
बजरंग ने दिखलाया,
बैठे राम राम राम,
सीता राम राम राम।।



देख भगत की भक्ति,

सीता बोली सुन ऐ लाला,
अजर अमर होगा तू जग में,
वर इनको दे डाला,
श्री राम ने भी तो इनको,
भरत समान बताया,
भरी सभा में फाड़ के सीना,
बजरंग ने दिखलाया,
बैठे राम राम राम,
सीता राम राम राम।।



तुम त्रेता में तुम द्वापर में,

तुम ही हो कलयुग में,
आना जाना जग वालो का,
तुम रहते हर जुग में,
‘राजपाल’ बजरंग ही जाने,
बजरंगी की माया,
भरी सभा में फाड़ के सीना,
बजरंग ने दिखलाया,
बैठे राम राम राम,
सीता राम राम राम।।

यह भी जानें:  हेली म्हारी निर्भय रहीजे रे भजन लिरिक्स - Heli Mhari Nirbhay Rahije Re Bhajan Lyrics - Hinduism FAQ


ताना रे ताना विभीषण का,

जिसको नहीं सुहाया,
भरी सभा में फाड़ के सीना,
बजरंग ने दिखलाया,
बैठे राम राम राम,
सीता राम राम राम।।


अस्वीकरण (Disclaimer) : नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष आदि विषयों पर HinduismFAQ में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। 'HinduismFAQ' इसकी कोई ज़िम्मेदारी नहीं लेती है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may also like