भजन

तेरा घर ही तेरा मंदिर है बैठे है जहां भगवान तेरे – Tera Ghar Hi Tera Mandir Hai Baithe Hai Jahan Bhagwan Tere – Hinduism FAQ

धर्म दर्शन वॉट्स्ऐप चैनल फॉलो करें Join Now
  • – यह भजन माता-पिता को भगवान के समान मानता है और उनके सम्मान व सेवा पर जोर देता है।
  • – भजन में कहा गया है कि मंदिर, गुरुद्वारे आदि में भटकने से बेहतर है कि हम अपने माता-पिता की सेवा करें।
  • – माता-पिता की सेवा को ही सच्ची पूजा और भक्ति माना गया है।
  • – जो व्यक्ति माता-पिता को ठुकराता है, उसे भी समाज और जीवन में ठुकराया जाएगा।
  • – माता-पिता की सेवा करने से व्यक्ति को स्वर्ग की प्राप्ति होती है और जीवन में सच्चा ज्ञान मिलता है।
  • – भजन का मुख्य संदेश है कि घर ही हमारा असली मंदिर है, जहां माता-पिता भगवान के रूप में विराजमान हैं।

Thumbnail for tera-ghar-hi-tera-mandir-hai-jaha-baithe-hai-bhagwan-tere

तेरा घर ही तेरा मंदिर है,
बैठे है जहां भगवान तेरे,
क्यों भटक रहा है दर दर तू,
माँ बाप ही है भगवान तेरे।bd।

देखे – माँ बाप से बढ़कर जग में।



मंदिर मंदिर गुरुद्वारे में,

तू घूम ले चाहे जग सारे में,
कुछ हाथ नहीं आने वाला,
मूरख प्राणी इंसान तेरे,
क्यों भटक रहा है दर दर तू,
माँ बाप ही है भगवान तेरे।bd।



क्यों भटक रहा है इधर उधर,

माँ बाप की थोड़ी करले फिकर,
इनके चरणों की सेवा कर,
हृदय में भर ले ज्ञान तेरे,
क्यों भटक रहा है दर दर तू,
माँ बाप ही है भगवान तेरे।bd।



इनकी सेवा हरि पूजा है,

इंसान ना कोई दूजा है,
इनकी ही बदौलत धरती पर,
ये कदम पड़े नादान तेरे,
क्यों भटक रहा है दर दर तू,
माँ बाप ही है भगवान तेरे।bd।



गर तू इनको ठुकराएगा,

तू भी ठुकराया जाएगा,
जैसी करनी वैसी भरनी,
यही कहते है भगवान मेरे,
क्यों भटक रहा है दर दर तू,
माँ बाप ही है भगवान तेरे।bd।

यह भी जानें:  जहाँ बिराजे शीश के दानी मेरे बाबा श्याम भजन लिरिक्स - Jahan Biraje Sheesh Ke Dani Mere Baba Shyam Bhajan Lyrics - Hinduism FAQ


एक बात मेरी मन में भरले,

माँ बाप की सेवा तू करले,
‘राही’ उन्हे जन्नत मिल जाती,
माँ बाप का जो भी ध्यान करे,
Bhajan Diary Lyrics,
क्यों भटक रहा है दर दर तू,
माँ बाप ही है भगवान तेरे।bd।



तेरा घर ही तेरा मंदिर है,

बैठे है जहां भगवान तेरे,
क्यों भटक रहा है दर दर तू,
माँ बाप ही है भगवान तेरे।bd।

Singer – Upasana Mehta


अस्वीकरण (Disclaimer) : नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष आदि विषयों पर HinduismFAQ में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। 'HinduismFAQ' इसकी कोई ज़िम्मेदारी नहीं लेती है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may also like