भजन

तेरा गुणगान सांवरे जीवन भर गायेंगे भजन लिरिक्स – Tera Gungan Sanvare Jeevan Bhar Gayenge Bhajan Lyrics – Hinduism FAQ

धर्म दर्शन वॉट्स्ऐप चैनल फॉलो करें Join Now
  • – यह भजन भगवान श्री श्याम के प्रति समर्पण और भक्ति को व्यक्त करता है, जिसमें जीवन भर उनके गुणगान करने की प्रतिज्ञा की गई है।
  • – भजन में भगवान की कृपा और आशीर्वाद के लिए कृतज्ञता व्यक्त की गई है, जो जीवन की हर परिस्थिति में सहारा बनते हैं।
  • – भक्ति भाव के साथ सुख-दुख में भगवान की सेवा और शरण लेने की भावना प्रकट की गई है।
  • – जीवन के हर जनम में भगवान श्री श्याम की भक्ति और उनकी पूजा करने की इच्छा व्यक्त की गई है।
  • – भजन में भगवान को सच्चा यार, दाता और आधार बताया गया है, जिनके बिना जीवन अधूरा है।
  • – जय श्री श्याम के जयकारों के साथ भजन का समापन होता है, जो भक्ति की गहराई को दर्शाता है।

Thumbnail for tera-gungan-sanware-jeevan-bhar-gayenge-lyrics-in-hindi

तेरा गुणगान सांवरे,
जीवन भर गायेंगे,
जीवन भर गायेंगे,
दिल को ये आस है,
जब तलक सांस है,
तेरे दर आयेंगे,
तेरे दर आयेंगे,
तेरा गुणगान सांवरे,
जीवन भर गायेंगे,
जीवन भर गायेंगे,
जय श्री श्याम,
जय जय श्री श्याम,
जय श्री श्याम,
जय जय श्री श्याम।।



कहता हूँ गर्व से,

सारे संसार से,
मेरा जीवन चले,
तेरे दरबार से,
मेरे हलात पे,
नजरें बरकत हुई,
पूरी हर एक मेरी,
देखो हसरत हुई,
इस कृपादान को,
तेरे अहसान को,
भूल नहीं पायेंगे,
भुल नहीं पायेंगे,
तेरा गुणगान साँवरे,
जीवन भर गायेंगे,
जीवन भर गायेंगे।।



चाहे सुख हो या दुख,

ना शिकायत करूँ,
तेरी सेवा मिली,
और क्या चाहत करूँ,
तेरे काबिल नहीं,
फिर भी तेरा करम,
तुमने मुझको लिया,
श्याम अपनी शरण,
सच्चा यार आप सा,
दातार आप सा,
और कहाँ पायेंगे,
और कहाँ पायेंगे,
तेरा गुणगान साँवरे,
जीवन भर गायेंगे,
जीवन भर गायेंगे।।

यह भी जानें:  काश मेरा घर हो बाबा तेरे खाटू धाम में भजन लिरिक्स - Kaash Mera Ghar Ho Baba Tere Khatu Dham Mein Bhajan Lyrics - Hinduism FAQ


तुमसे है हर खुशी,

तुम ही आधार हो,
तुम ही जलसा मेरा,
तीज त्योंहार हो,
हर जनम मैं प्रभु,
ऐसी हो जिंदगी,
‘सोनू’ करता रहे,
बस तेरी बंदगी,
आपकी है कसम,
साँवरे हर जनम,
तुमको ही चाहेंगे,
तुमको ही चाहेंगे,
Bhajan Diary Lyrics,
तेरा गुणगान साँवरे,
जीवन भर गायेंगे,
जीवन भर गायेंगे।।



तेरा गुणगान सांवरे,

जीवन भर गायेंगे,
जीवन भर गायेंगे,
दिल को ये आस है,
जब तलक सांस है,
तेरे दर आयेंगे,
तेरे दर आयेंगे,
तेरा गुणगान सांवरे,
जीवन भर गायेंगे,
जीवन भर गायेंगे,
जय श्री श्याम,
जय जय श्री श्याम,
जय श्री श्याम,
जय जय श्री श्याम।।

Singer – Rajni Ji Rajasthani
Upload By – Pandit Reeta Gautam
Shri Shyam Sakha Mandal Khair, Aligarh
9997234758


अस्वीकरण (Disclaimer) : नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष आदि विषयों पर HinduismFAQ में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। 'HinduismFAQ' इसकी कोई ज़िम्मेदारी नहीं लेती है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may also like