भजन

तेरा मेरा रिश्ता ऐसा तोड़े से ना टूटे भजन लिरिक्स – Tera Mera Rishta Aisa Tode Se Na Tute Bhajan Lyrics – Hinduism FAQ

धर्म दर्शन वॉट्स्ऐप चैनल फॉलो करें Join Now
  • – यह गीत एक गहरे और मजबूत रिश्ते की बात करता है जो टूटने वाला नहीं है।
  • – गीत में प्रेमी की भावनाएं और उसकी चाहत व्यक्त की गई है कि साथी पास आए और रिश्ता मजबूत बने।
  • – दर्द और दूरी के बावजूद, रिश्ते की मजबूती और अटूटता पर जोर दिया गया है।
  • – गीत में प्रेमी की उम्मीद और विश्वास दिखाया गया है कि उनका रिश्ता किसी भी परिस्थिति में टूटेगा नहीं।
  • – यह गीत प्रेम, समर्पण और विश्वास की भावना को खूबसूरती से प्रस्तुत करता है।

Thumbnail for tera-mera-rishta-aisa-tode-se-na-tute-lyrics

तेरा मेरा रिश्ता ऐसा,
तोड़े से ना टूटे,
तोड़े से ना टूटे।।

तर्ज – मेरे नैना सावन भादो।



तू मुझको जाने,

फिर क्यों ना माने,
देख रहा है दूर से मुझको,
पास क्यों तू ना आये,
दर्द सहा ना जाये,
ठाकुर मेरे जान ले इतना,
साथ ना ऐसे छुटे,
तोड़े से ना टूटे,
तेरा मेरा रीश्ता ऐसा,
तोड़े से ना टूटे,
तोड़े से ना टूटे।।



आस जागते हो,

पास ना आते हो,
काश तू आये,
दिल से लगाये,
बाहो में मुझको ले ले,
मन घबराये अकेले,
ओं सांवरिया समझ ना आये,
क्यों तुम हो मुझसे रूठे,
तोड़े से ना टूटे,
तेरा मेरा रिश्ता ऐसा,
तोड़े से ना टूटे,
तोड़े से ना टूटे।।



मन अब हारा है,

तुझको पुकारा है,
देर ना हो अब,
जल्दी करना,
मैं हूँ तेरे भरोसे,
आया मै सब कुछ खोके,
इस दुनिया को,
फिर से दिखा दो,
तुम तो हो श्याम अनूठे,
तोड़े से ना टूटे,
तेरा मेरा रिश्ता ऐसा,
तोड़े से ना टूटे,
तोड़े से ना टूटे।।

यह भी जानें:  भजन: आओ सब महिमा गाये, मिल के हनुमान की - Bhajan: Aao Sab Mahima Gaaye Milke Hanuman Ki


तेरा मेरा रिश्ता ऐसा,

तोड़े से ना टूटे,
तोड़े से ना टूटे।।

Singer : Sanjay Mittal


अस्वीकरण (Disclaimer) : नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष आदि विषयों पर HinduismFAQ में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। 'HinduismFAQ' इसकी कोई ज़िम्मेदारी नहीं लेती है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may also like