भजन

तेरे चरणों में बीते उमरिया की तेरा ही भजन करते – Tere Charanon Mein Beete Umariya Ki Tera Hi Bhajan Karte – Hinduism FAQ

धर्म दर्शन वॉट्स्ऐप चैनल फॉलो करें Join Now
  • – यह भजन बाबा के चरणों में जीवन बिताने और उनके भजन करने की महिमा का वर्णन करता है।
  • – भजन में कहा गया है कि चाहे राजा हो या रंक, सभी बाबा के गुण गाते हैं और उनकी कृपा से मनोकामनाएं पूरी होती हैं।
  • – बाबा भक्तों को भवसागर से पार लगाने वाले और मुक्ति का मार्ग दिखाने वाले हैं।
  • – भजन में आठों पहर बाबा के कीर्तन करने का महत्व बताया गया है।
  • – संकट और विपदाओं में बाबा के भजन करने से राहत मिलती है और जीवन में शांति आती है।

Thumbnail for tere-charno-me-beete-umariya-bhajan-lyrics

तेरे चरणों में बीते उमरिया,
की तेरा ही भजन करते,
छुटे विपदा की कारी बदरिया,
की तेरा ही भजन करते।।



बैठ के तेरे ही चरणों में,

अपनी उमर बिताऊं,
शाम सवेरे दर्शन करके,
तेरे ही गुण गाउँ,
बाबा कीर्तन में आठों पहरिया,
बाबा कीर्तन में आठों पहरिया,
की तेरा ही भजन करते।।



राजा हो या रंक श्याम सब,

तेरे ही गुण गाते,
मन की इच्छा पूरी होती,
मुँह माँगा वर पाते,
खड़ी दुनिया है तेरी दुअरिया,
खड़ी दुनिया है तेरी दुअरिया,
छुटे विपदा की कारी बदरिया,
की तेरा ही भजन करते।।



भव सागर से भक्तों को तुम,

बाबा तारने वाले,
सच्चे मन से जो भी कोई,
तेरा नाम पुकारे,
पाता ‘शर्मा’ मुक्ति की डगरिया,
पाता ‘शर्मा’ मुक्ति की डगरिया,
की तेरा ही भजन करते।।



तेरे चरणों में बीते उमरिया,

की तेरा ही भजन करते,
छुटे विपदा की कारी बदरिया,
की तेरा ही भजन करते।।

Singer : Lakhbir Singh Lakha


यह भी जानें:  फागुण में तेरे नाम की मस्ती छाई है भजन लिरिक्स - Phagun Mein Tere Naam Ki Masti Chhai Hai Bhajan Lyrics - Hinduism FAQ
अस्वीकरण (Disclaimer) : नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष आदि विषयों पर HinduismFAQ में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। 'HinduismFAQ' इसकी कोई ज़िम्मेदारी नहीं लेती है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may also like