भजन

तेरे चरणो मे डेरा डाल दिया है गुरुदेव भजन – Tere Charano Me Dera Daal Diya Hai Gurudev Bhajan – Hinduism FAQ

धर्म दर्शन वॉट्स्ऐप चैनल फॉलो करें Join Now
  • – यह भजन प्रभु के चरणों में समर्पण और शरण लेने की भावना को व्यक्त करता है।
  • – जीवन की डोर प्रभु के हाथों में सौंपने और पूरी तरह निर्भर रहने का संदेश है।
  • – सांसों, दिल और आँखों की हर क्रिया प्रभु की कृपा और शक्ति से जुड़ी हुई है।
  • – भजन में सतगुरु के दर्शन की तीव्र इच्छा और उनके चरणों में स्थायी निवास की प्रार्थना की गई है।
  • – लेखक शिवनारायण वर्मा ने इस भजन के माध्यम से भक्ति और श्रद्धा की गहराई को प्रस्तुत किया है।

तेरे चरणो मे डेरा डाल दिया है,
डाल दिया है,
तेरी आए शरण कर दो मैहर,
तेरे चरणो मे डेरा डाल दिया है।।

तर्ज – तुझे जीवन की डोर से बाँध।



मेरे जीवन की नैया का नाविक है तू,

सारी दुनिया का भी दाता पालक है तू,
तेरे हाथो मे दी डोर सोँप मैने,
प्रभू अब ये जीवन तुझ पर निर्भर
तेरे चरणो मे डेरा डाल दिया है।।



मेरी साँसो मे वायू तेरे दम से है,

दिल धड़कता है दाता तेरे दम से ये,
मेरी आँखे भी देखे तेरे दम से है,
तेरी नैमत ये तन है गुरुवर,
तेरे चरणो मे डेरा डाल दिया है।।



तेरे दर्शन के प्यासे है नैना मेरे,

मेरी आँखो मे बस जाओ दाता मेरे,
मेरी पलको का बन जाओ सतगुरु अँजन,
प्रभू दे दो दर्शन,
तेरे चरणो मे डेरा डाल दिया है।।



तेरे चरणो मे डेरा डाल दिया है,

डाल दिया है,
तेरी आए शरण कर दो मैहर,
तेरे चरणो मे डेरा डाल दिया है।।

यह भी जानें:  हाथ जोड़ चरणों में करता नमन बालाजी भजन लिरिक्स - Haath Jod Charanon Mein Karta Naman Balaji Bhajan Lyrics - Hinduism FAQ

– भजन लेखक एवं प्रेषक –
शिवनारायण वर्मा,
मोबा.न.8818932923

वीडियो अभी उपलब्ध नहीं।


 

अस्वीकरण (Disclaimer) : नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष आदि विषयों पर HinduismFAQ में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। 'HinduismFAQ' इसकी कोई ज़िम्मेदारी नहीं लेती है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may also like