भजन

तेरे दर पे माँ जिंदगी मिल गई है पन्ना सिंह लख्खा भजन लिरिक्स – Tere Dar Pe Maa Zindagi Mil Gayi Hai Panna Singh Lakkha Bhajan Lyrics – Hinduism FAQ

धर्म दर्शन वॉट्स्ऐप चैनल फॉलो करें Join Now
  • – यह कविता माँ के प्रति गहरी श्रद्धा और प्रेम व्यक्त करती है।
  • – माँ के दर पर आकर जीवन में खुशियाँ और संतोष प्राप्त होता है।
  • – जीवन की कठिनाइयों और दुखों से उबरने में माँ का सहारा महत्वपूर्ण होता है।
  • – माँ के पास आकर मन की तमन्नाएँ पूरी होती हैं और आशा की किरण मिलती है।
  • – माँ के बिना जीवन अधूरा और अंधकारमय लगता है, लेकिन उनके साथ सब कुछ संभव है।

Thumbnail for tere-dar-pe-maa-zindagi-mil-gayi-hai-lyrics

तेरे दर पे माँ,
जिंदगी मिल गई है,
मुझे दुनिया भर की,
ख़ुशी मिल गई है,
तेरे दर पे माँ,
जिंदगी मिल गई है।।

तर्ज – नहीं चाहिए दिल दुखाना किसी का।



जमाने से जो ना मिला,

तुमसे पाया,
भटकता हुआ जब मै,
तेरे दर पे आया,
जो दिल में थी हसरत,
वही मिल गई है,
तेरे दर पे मॉ,
जिंदगी मिल गई है।।



दुखो का शिकंजा,

कसा जा रहा था,
अंधेरो में जीवन,
फसा जा रहा था,
यही राह फिर से,
सही मिल गई है,
तेरे दर पे मॉ,
जिंदगी मिल गई है।।



ये चर्चे है तीनो,

जहाँ में तुम्हारे,
अगर कोई दर पे,
झोली पसारे,
कहो चीज क्या जो,
नहीं मिल गई है,
तेरे दर पे मॉ,
जिंदगी मिल गई है।।



तेरे दर पे मॉ,

जिंदगी मिल गई है,
मुझे दुनिया भर की,
ख़ुशी मिल गई है,
तेरे दर पे मॉ,
जिंदगी मिल गई है।।


यह भी जानें:  इतनी करदे कृपा श्याम सुन्दर भजन लिरिक्स - Itni Karde Kripa Shyam Sundar Bhajan Lyrics - Hinduism FAQ
अस्वीकरण (Disclaimer) : नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष आदि विषयों पर HinduismFAQ में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। 'HinduismFAQ' इसकी कोई ज़िम्मेदारी नहीं लेती है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may also like