भजन

तेरे रस्ते के मुसाफिर है प्रभु थाम लो दामन हमारा हे प्रभु – Tere Raste Ke Musafir Hai Prabhu Thaam Lo Daaman Hamara He Prabhu – Hinduism FAQ

धर्म दर्शन वॉट्स्ऐप चैनल फॉलो करें Join Now
  • – यह कविता प्रभु से प्रार्थना करती है कि वे अपने भक्तों का मार्गदर्शन करें और उनका सहारा बनें।
  • – भक्तों को भटकाव और कठिनाइयों से बचाने की विनती की गई है।
  • – कविता में भक्तों की भक्ति और उनकी आशाओं को महत्व दिया गया है।
  • – यह याद दिलाया गया है कि प्रभु ही भक्तों के उद्धारकर्ता और सहारा हैं।
  • – पिछले भक्तों और मसीहों का उदाहरण देते हुए, प्रभु से दया और सहायता की गुहार लगाई गई है।
  • – अंत में, प्रभु के मार्ग पर चलने वाले मुसाफिरों के लिए दामन थामने की अपील की गई है।

Thumbnail for tere-raste-ke-musafir-hai-prabhu-lyrics

तेरे रस्ते के मुसाफिर है प्रभु,
थाम लो दामन हमारा हे प्रभु,
तेरे रस्ते के मुसाफिर है प्रभु।।

तर्ज – दिल के अरमा आंसुओ में।



भटको को रस्ता दिखाते आए हो,

दिन बंधू नाम तभी तो पाए हो,
आप इसमें हो खिलाडी हे प्रभु,
थाम लो दामन हमारा हे प्रभु,
थाम लो दामन हमारा हे प्रभु,
तेरे रस्ते के मुसाफिर है प्रभु।।



अपने भक्तो को यूँ ना बिसराइये,

दास पर अपने तरस कुछ खाइये,
भक्तो से ही आप कहलाते प्रभु,
थाम लो दामन हमारा हे प्रभु,
थाम लो दामन हमारा हे प्रभु,
तेरे रस्ते के मुसाफिर है प्रभु।।



जिनके माझी बन गए वो कौन थे,

भव से जिनको पार तारा कौन थे,
वो भी तेरे दीवाने थे प्रभु,
थाम लो दामन हमारा हे प्रभु,
थाम लो दामन हमारा हे प्रभु,
तेरे रस्ते के मुसाफिर है प्रभु।।



तेरी मर्जी से चले तेरी डगर,

जोर दिखलाता है फिर भी ये भवर,
फर्ज अपना तुम निभा दो हे प्रभु,
थाम लो दामन हमारा हे प्रभु,
थाम लो दामन हमारा हे प्रभु,
तेरे रस्ते के मुसाफिर है प्रभु।।

यह भी जानें:  जो बोएगा वही पाएगा तेरा किया आगे आएगा लिरिक्स - Jo Boega Wahi Paega Tera Kiya Aage Aayega Lyrics - Hinduism FAQ


तेरे रस्ते के मुसाफिर है प्रभु,

थाम लो दामन हमारा हे प्रभु,
तेरे रस्ते के मुसाफिर है प्रभु।।


अस्वीकरण (Disclaimer) : नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष आदि विषयों पर HinduismFAQ में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। 'HinduismFAQ' इसकी कोई ज़िम्मेदारी नहीं लेती है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may also like