भजन

तेरी गाऊँ ऐ सतगुरू महिमा मै क्या भजन – Teri Gaun Ai Satguru Mahima Mai Kya Bhajan – Hinduism FAQ

धर्म दर्शन वॉट्स्ऐप चैनल फॉलो करें Join Now
  • – भजन में सतगुरू की महिमा और उनकी बेमिसाल कृपा का वर्णन किया गया है।
  • – भक्ति भाव से भरे इस गीत में आत्मा की भटकन और सतगुरू के प्रति समर्पण की भावना व्यक्त की गई है।
  • – सतगुरू की दया और करुणा से जीवन में सुख और निहालता प्राप्त होने की बात कही गई है।
  • – भजन में प्रभु से मन को अपने रंग में रंगने और शरण लेने की प्रार्थना की गई है।
  • – लेखक शिवनारायण वर्मा ने इस भजन के माध्यम से सतगुरू की महिमा का गुणगान किया है।

तेरी गाऊँ ऐ सतगुरू,
महिमा मै क्या,
मै हूँ भटका हुआ,
एक दास तेरा,
कुछ कहूँ है कहाँ,
ये मजाल मेरी,
महिमा है सतगुरू,
बेमिशाल तेरी।।

तर्ज – खुश रहे तू सदा ये दुआ।



हर तरफ हर जगह,

सतगुरू रुतबा तेरा,हो..
हर डगर हर नज़र,
मे है जलवा तेरा,
महिमा गाऊँ मै क्या,
दीन दयाल तेरी,
कुछ कहूँ है कहाँ,
ये मजाल मेरी,
महिमा है सतगुरू,
बेमिशाल तेरी।।



तुमने करके क़रम,

मुझको तन ये दिया,हो..
उसपे करके दया मुझको,
शरण ले लिया,
हो गई जिदँगी,
ये निहाल मेरी,
कुछ कहूँ है कहाँ,
ये मजाल मेरी,
महिमा है सतगुरू,
बेमिशाल तेरी।।



रँग दो मेरी चुनर,

अपने रँग मे प्रभू.हो..,
आ के बस जाओ मेरे,
मन मे प्रभू,
कर दो चूनर मेरी,
लालो लाल प्रभू,
कुछ कहूँ है कहाँ,
ये मजाल मेरी,
महिमा है सतगुरू,
बेमिशाल तेरी।।



तेरी गाऊँ ऐ सतगुरू,

महिमा मै क्या,
मै हूँ भटका हुआ,
एक दास तेरा,
कुछ कहूँ है कहाँ,
ये मजाल मेरी,
महिमा है सतगुरू,
बेमिशाल तेरी।।

यह भी जानें:  सांवरे को दिल में बसाकर तो देखो हिंदी लिरिक्स - Saavre Ko Dil Mein Basakar To Dekho Hindi Lyrics - Hinduism FAQ

– भजन लेखक एवं प्रेषक –
शिवनारायण वर्मा,
मोबा.न.8818932923

वीडियो अभी उपलब्ध नहीं।


 

अस्वीकरण (Disclaimer) : नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष आदि विषयों पर HinduismFAQ में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। 'HinduismFAQ' इसकी कोई ज़िम्मेदारी नहीं लेती है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may also like