भजन

थारी महिमा अपरंपार बाला आया तेरे द्वार भजन लिरिक्स – Thari Mahima Aparampar Bala Aya Tere Dwar Bhajan Lyrics – Hinduism FAQ

धर्म दर्शन वॉट्स्ऐप चैनल फॉलो करें Join Now
  • – यह भजन भगवान बालाजी की महिमा और उनकी कृपा का गुणगान करता है।
  • – भजन में बालाजी को संकट मोचन और सभी भक्तों के रक्षक के रूप में प्रस्तुत किया गया है।
  • – भजन में राम और अंजनी माता के पुत्र बालाजी की वीरता और भक्तों के प्रति उनकी दया का वर्णन है।
  • – भक्त बालाजी से अपनी मनोकामनाएं पूरी करने और जीवन की कठिनाइयों से मुक्ति पाने की प्रार्थना करता है।
  • – भजन में बालाजी की महिमा को अपरंपार बताया गया है और उनसे आशीर्वाद की कामना की गई है।

Thumbnail for thari-mahima-aprampar-bala-aaya-tere-dvar-lyrics

थारी महिमा अपरंपार,
बाला आया तेरे द्वार,
मेरी बिगड़ी बात बण्या द्यो,
म्हारा बालाजी,
ओ प्यारा बालाजी,
थारी महिमा अपरम्पार,
बाला आया तेरे द्वार।।



तुमसे क्या बतलाऊँ बाला,

सबका तू रखवाला,
राम का बाला भक्त बड़ा है,
अंजनी माँ का लाला,
अंजनी माँ का लाला,
म्हारी खाली झोली भर द्यो,
म्हारा बालाजी,
ओ प्यारा बालाजी,
थारी महिमा अपरम्पार,
बाला आया तेरे द्वार।।



दूर दूर स्यु आवे यातरी,

तेरे भोग लगावे,
थारी कृपा सु व्हे तो,
मन इक्छा फल पावे,
मन इक्छा फल पावे,
म्हारी खाली झोली भर द्यो,
म्हारा बालाजी,
ओ प्यारा बालाजी,
थारी महिमा अपरम्पार,
बाला आया तेरे द्वार।।



सीता की सूद ल्याणे खातिर,

लंका में थे आया,
संजीवन बूटी लाकर,
लखन का प्राण बचाया,
लखन का प्राण बचाया,
म्हारी भी आके अर्जी सुणलो,
म्हारा बालाजी,
ओ प्यारा बालाजी,
थारी महिमा अपरम्पार,
बाला आया तेरे द्वार।।



बिच भंवर में नाव मेरी,

खा रही है झकोले,
आकर लाज बचा ले रे बाला,
मन मेरा डगमग डोले,
म्हारी भी नैया पार लगा दो,
म्हारा बालाजी,
ओ प्यारा बालाजी,
थारी महिमा अपरम्पार,
बाला आया तेरे द्वार।।

यह भी जानें:  क्या तन माँजता रे एक दिन माटी में मिल जाना लिरिक्स - Kya Tan Maanjta Re Ek Din Maati Mein Mil Jaana Lyrics - Hinduism FAQ


थारी महिमा अपरंपार,

बाला आया तेरे द्वार,
मेरी बिगड़ी बात बण्या द्यो,
म्हारा बालाजी,
ओ प्यारा बालाजी,
थारी महिमा अपरम्पार,
बाला आया तेरे द्वार।।

Singer : Rajkumar Swami


अस्वीकरण (Disclaimer) : नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष आदि विषयों पर HinduismFAQ में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। 'HinduismFAQ' इसकी कोई ज़िम्मेदारी नहीं लेती है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may also like