भजन

तू ले ले रे जो भी लेना है गुरुदेव भजन लिरिक्स – Tu Le Le Re Jo Bhi Lena Hai Gurudev Bhajan Lyrics – Hinduism FAQ

धर्म दर्शन वॉट्स्ऐप चैनल फॉलो करें Join Now
  • – जीवन को एक खुला बाजार बताया गया है जहाँ हर चीज उपलब्ध है, लेकिन यह केवल दो दिन के लिए है।
  • – जीवन में जो भी लेना हो, सोच-समझकर और जरूरत के अनुसार ही लेना चाहिए ताकि बोझ न बढ़े।
  • – अनमोल चीजों को पहचानना और बेकार वस्तुओं को न लेना महत्वपूर्ण है।
  • – जीवन की सुहानी घड़ियों को खोने न देना चाहिए और गुरु के नाम का भजन करने से भवसागर से पार पाया जा सकता है।
  • – यह भजन जीवन के मूल्य और सही चुनाव की प्रेरणा देता है।

तू ले ले रे जो भी लेना है,
दुनिया का खुला बाजार है ये,
हर चीज मिलेगी तुझको यहाँ,
दो दिन को खुला बाजार है ये,
तू लेले रे जो भी लेना है।।

तर्ज – छू लेने दो नाजुक होठो को।



क्या लेना है क्या न लेना,

ये सोच समझ लेना प्यारे,
जो काम की हो वो ही लेना,
सिर पर न बढ़ाना भार रे,
तू लेले रे जो भी लेना है।।



चुन चुन कर ही लेना ऐ बन्दे,

सामान जगत से तू अपना,
अनमोल यहाँ की चीजे सभी,
न समझो कि सब बैकार है ये,
तू लेले रे जो भी लेना है।।



जीवन की सुहानी घड़ियो को,

जग मे तू कही न खो देना,
तू नाम गुरू का भजले अगर,
हो जाऐगा भव से पार रे,
तू लेले रे जो भी लेना है।।



तू ले ले रे जो भी लेना है,

दुनिया का खुला बाजार है ये,
हर चीज मिलेगी तुझको यहाँ,
दो दिन को खुला बाजार है ये,
तू लेले रे जो भी लेना है।।

यह भी जानें:  बाबा श्याम की हवेली ये है बड़ी अलबेली भजन लिरिक्स - Baba Shyam Ki Haveli Ye Hai Badi Albeli Bhajan Lyrics - Hinduism FAQ

– भजन लेखक एवं प्रेषक –
श्री शिवनारायण वर्मा,
मोबा.न.8818932923

वीडियो अभी उपलब्ध नहीं।


 

अस्वीकरण (Disclaimer) : नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष आदि विषयों पर HinduismFAQ में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। 'HinduismFAQ' इसकी कोई ज़िम्मेदारी नहीं लेती है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may also like