– यह भजन माँ शेरांवाली (जगदम्बे काली) की महिमा का वर्णन करता है, जो पालनहार और तारणहार हैं।
– भजन में माँ से सहायता, संरक्षण और पापों की क्षमा की प्रार्थना की गई है।
– माँ को शरण और सहारा मानते हुए उनके चरणों में बलिदान की भावना व्यक्त की गई है।
– यह भजन माया के संसार में माँ को ही उद्धारकर्ता और संकटमोचक बताया गया है।
– भजन में माँ की शक्ति और करुणा की स्तुति की गई है, जो भक्तों के कष्ट हरती हैं।
No Result
View All Result
तू माँ शेरांवाली है जगदम्बे काली है, पालनहारी है, ओ माँ ऽऽऽ ओ माँ ऽऽऽ (तर्ज :- तू कितनी अच्छी है)
तू माँ शेरांवाली है जगदम्बे काली है पालनहारी है, ओ माँ ऽऽऽ ओ माँ ऽऽऽ ये जो दुनिया है खेल है माया का तू तारण हारी है, ओ माँ ऽऽऽ ओ माँ ऽऽऽ ॥ तू माँ शेरांवाली …डूबने लागी है माँ मेरी नैया–2 आकर बचाले तू बनके खिवइया, माँ किनारा दे, मुझे सहारा दे तेरी शक्ति भारी है, ओ माँ ऽऽऽ ओ माँ ऽऽऽ ॥१॥ तू माँ शेरांवाली …
भूला दे माँ तू अवगुण मेरे–2 मैँ पापी हूँ खड़ा हूँ दर पे तेरे, तू दर्शन दे, मेहर कर दे खड़ा ये भिखारी है, ओ माँ ऽऽऽ ओ माँ ऽऽऽ ॥२॥ तू माँ शेरांवाली …
माँ बेटोँ की हर बात सुनती है–2 जब जब कष्ट मिले आकर हरती है, तेरे चरणोँ मेँ, तेरे शरणोँ मेँ ‘खेदड़’ बलिहारी है, ओ माँ ऽऽऽ ओ माँ ऽऽऽ ॥३॥ तू माँ शेरांवाली …
तू माँ शेरांवाली है जगदम्बे काली है पालनहारी है, ओ माँ ऽऽऽ ओ माँ ऽऽऽ ये जो दुनिया है खेल है माया का तू तारण हारी है, ओ माँ ऽऽऽ ओ माँ ऽऽऽ ॥ तू माँ शेरांवाली …
error: कृपया प्ले स्टोर या एप्प स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे
No Result
View All Result
अस्वीकरण (Disclaimer) : नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष आदि विषयों पर HinduismFAQ में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। 'HinduismFAQ' इसकी कोई ज़िम्मेदारी नहीं लेती है।