भजन

तू मेरे साथ है डर की क्या बात है भजन लिरिक्स – Tu Mere Saath Hai Dar Ki Kya Baat Hai Bhajan Lyrics – Hinduism FAQ

धर्म दर्शन वॉट्स्ऐप चैनल फॉलो करें Join Now
  • – कविता में आत्मविश्वास और भरोसे की भावना प्रमुख है, जहाँ कवि अपने साथी के साथ होने का भरोसा जताता है।
  • – जीवन की कठिनाइयों और भय के बीच भी साथी का सहारा मिलने का विश्वास कवि को साहस देता है।
  • – कवि ने अपने मन की उदासी और आशंका को साथी के धीरज और सहारे से दूर करने की बात कही है।
  • – कविता में भगवान या किसी उच्च शक्ति से सहारा और मदद की प्रार्थना भी की गई है।
  • – यह कविता प्रेम, विश्वास और समर्थन की भावना को उजागर करती है, जो जीवन के संघर्षों में सहारा बनती है।

Thumbnail for tu-mere-sath-hai-dar-ki-kya-baat-hai-lyrics

तू मेरे साथ है,
डर की क्या बात है,
देगा सहारा मुझको,
पूरा विश्वास है,
तू मेरे साथ हैं।।

तर्ज – मेरी जो लाज है।



विश्वास है बिलकुल पक्का,

तू साथ नहीं छोड़ेगा,
नैया है बीच भवर में,
पतवार नहीं छोड़ेगा,
दिल ये उदास है,
तुझसे ही आस है,
देगा सहारा मुझको,
पूरा विश्वास है,
तू मेरे साथ हैं।।



जब जब भी मन घबराया,

तू धीर बंधाने आया,
ऊँची ऊँची लहरों से,
तू ही तो बचाने आया,
करुणा निधान है,
बेटा नादान है,
देगा सहारा मुझको,
पूरा विश्वास है,
तू मेरे साथ हैं।।



अब दोनों हाथ उठाकर,

तुझको है श्याम पुकारा,
विश्वास है मुझको पक्का,
अब मिलेगा मुझे सहारा,
तेरे इस दास ‘उदित’ की,
तुझसे अरदास है,
देगा सहारा मुझको,
पूरा विश्वास है,
तू मेरे साथ हैं।।



तू मेरे साथ है,

डर की क्या बात है,
देगा सहारा मुझको,
पूरा विश्वास है,
तू मेरे साथ हैं।।

Singer – Shivam Sharma

यह भी जानें:  यो पांडव कुल अवतार बड़ो अलबेलो है भजन लिरिक्स - Yo Pandav Kul Avatar Bado Albelo Hai Bhajan Lyrics - Hinduism FAQ

अस्वीकरण (Disclaimer) : नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष आदि विषयों पर HinduismFAQ में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। 'HinduismFAQ' इसकी कोई ज़िम्मेदारी नहीं लेती है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may also like