- – यह भजन भगवान बाबा के प्रति गहरा विश्वास और आभार व्यक्त करता है।
- – भजन में कहा गया है कि चाहे कोई भी परिस्थिति हो, बाबा का सहारा और प्रेम हमेशा बना रहता है।
- – भक्त बाबा के प्रेम और उनके प्रेमियों के साथ जुड़ने की इच्छा प्रकट करता है।
- – संकटों में बाबा की सहायता से मन को धैर्य और शांति मिलती है।
- – भजन में बाबा से नेकी की राह दिखाने और प्रेम सिखाने की प्रार्थना की गई है।
- – जीवन भर बाबा का स्मरण और उनका आभार व्यक्त करने का संकल्प लिया गया है।

तेरा भरोसा तेरा सहारा,
काहे फिकर करूँ,
तू रखे जिस हाल में बाबा,
तेरा शुकर करूँ,
तू रखे जिस हाल मे बाबा,
तेरा शुकर करूँ।bd।
जो कुछ मेरे पास सांवरा,
तुझसे पाया है,
तेरे प्रेमियों से मैंने प्रभु,
प्रेम कमाया है,
तेरे प्रेमियों की मैं बाबा,
दिल से कदर करूँ,
तू रखे जिस हाल मे बाबा,
तेरा शुकर करूँ।bd।
नहीं शिकायत कोई तुमसे,
ना ही मन में पीर,
हर संकट में तू ही बंधाता,
मेरे मन को धीर,
जितना तूने दिया ख़ुशी से,
उसमे सबर करूँ,
तू रखे जिस हाल मे बाबा,
तेरा शुकर करूँ।bd।
हमको भी ऐ श्याम सांवरे,
थोड़ा प्रेम सिखा,
हम तेरे प्रेमी कहलाए,
ऐसी राह दिखा,
नेकी की राहों में बाबा,
मैं भी सफ़र करूँ,
तू रखे जिस हाल मे बाबा,
तेरा शुकर करूँ।bd।
तू ही है पहचान हमारी,
तू ही मालिक है,
‘रोमी’ के परिवार का बाबा,
तू ही पालक है,
जब तक जीवन रहे ये मेरा,
तेरा जीकर करूँ,
Bhajan Diary Lyrics,
तू रखे जिस हाल मे बाबा,
तेरा शुकर करूँ।bd।
तेरा भरोसा तेरा सहारा,
काहे फिकर करूँ,
तू रखे जिस हाल में बाबा,
तेरा शुकर करूँ,
तू रखे जिस हाल मे बाबा,
तेरा शुकर करूँ।bd।
Singer – Sardar Romi Ji
