भजन

तू रखे जिस हाल में बाबा तेरा शुकर करूँ लिरिक्स – Tu Rakhe Jis Haal Mein Baba Tera Shukar Karoon Lyrics – Hinduism FAQ

धर्म दर्शन वॉट्स्ऐप चैनल फॉलो करें Join Now
  • – यह भजन भगवान बाबा के प्रति गहरा विश्वास और आभार व्यक्त करता है।
  • – भजन में कहा गया है कि चाहे कोई भी परिस्थिति हो, बाबा का सहारा और प्रेम हमेशा बना रहता है।
  • – भक्त बाबा के प्रेम और उनके प्रेमियों के साथ जुड़ने की इच्छा प्रकट करता है।
  • – संकटों में बाबा की सहायता से मन को धैर्य और शांति मिलती है।
  • – भजन में बाबा से नेकी की राह दिखाने और प्रेम सिखाने की प्रार्थना की गई है।
  • – जीवन भर बाबा का स्मरण और उनका आभार व्यक्त करने का संकल्प लिया गया है।

Thumbnail for tu-rakhe-jis-haal-me-baba-tera-shukar-karun-lyrics

तेरा भरोसा तेरा सहारा,
काहे फिकर करूँ,
तू रखे जिस हाल में बाबा,
तेरा शुकर करूँ,
तू रखे जिस हाल मे बाबा,
तेरा शुकर करूँ।bd।



जो कुछ मेरे पास सांवरा,

तुझसे पाया है,
तेरे प्रेमियों से मैंने प्रभु,
प्रेम कमाया है,
तेरे प्रेमियों की मैं बाबा,
दिल से कदर करूँ,
तू रखे जिस हाल मे बाबा,
तेरा शुकर करूँ।bd।



नहीं शिकायत कोई तुमसे,

ना ही मन में पीर,
हर संकट में तू ही बंधाता,
मेरे मन को धीर,
जितना तूने दिया ख़ुशी से,
उसमे सबर करूँ,
तू रखे जिस हाल मे बाबा,
तेरा शुकर करूँ।bd।



हमको भी ऐ श्याम सांवरे,

थोड़ा प्रेम सिखा,
हम तेरे प्रेमी कहलाए,
ऐसी राह दिखा,
नेकी की राहों में बाबा,
मैं भी सफ़र करूँ,
तू रखे जिस हाल मे बाबा,
तेरा शुकर करूँ।bd।



तू ही है पहचान हमारी,

तू ही मालिक है,
‘रोमी’ के परिवार का बाबा,
तू ही पालक है,
जब तक जीवन रहे ये मेरा,
तेरा जीकर करूँ,
Bhajan Diary Lyrics,
तू रखे जिस हाल मे बाबा,
तेरा शुकर करूँ।bd।

यह भी जानें:  परदे में बैठे बैठे यूँ ना मुस्कुराइये भजन लिरिक्स - Parde Mein Baithe Baithe Yun Na Muskuraiye Bhajan Lyrics - Hinduism FAQ


तेरा भरोसा तेरा सहारा,

काहे फिकर करूँ,
तू रखे जिस हाल में बाबा,
तेरा शुकर करूँ,
तू रखे जिस हाल मे बाबा,
तेरा शुकर करूँ।bd।

Singer – Sardar Romi Ji


अस्वीकरण (Disclaimer) : नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष आदि विषयों पर HinduismFAQ में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। 'HinduismFAQ' इसकी कोई ज़िम्मेदारी नहीं लेती है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may also like