भजन

तुझे गुरू कितना समझाए पर तेरी समझ न आए – Tujhe Guru Kitna Samjhaye Par Teri Samajh Na Aaye – Hinduism FAQ

धर्म दर्शन वॉट्स्ऐप चैनल फॉलो करें Join Now
  • – जीवन की नश्वरता और क्षणभंगुरता को समझना आवश्यक है, क्योंकि यह “दो दिन की जिंदगी” है जो व्यर्थ बातों में बीत जाती है।
  • – गुरु का महत्व अत्यंत है, क्योंकि गुरु ही सच्चा साथी और मार्गदर्शक होता है जो जीवन को सफल बनाने में मदद करता है।
  • – संसार में कोई भी स्थायी नहीं है, माता-पिता और परिवार भी अंतिम सहारा नहीं हैं, इसलिए हरि (ईश्वर) की भक्ति ही असली सुख और शांति का मार्ग है।
  • – मनुष्य अक्सर अपने ही जाल में फंसकर समय और जीवन दोनों को व्यर्थ गँवाता है, जैसे मकड़ी अपने जाल में फंस जाती है।
  • – संतों और गुरुओं की बातों को समझना और उनका अनुसरण करना जीवन को सार्थक और सफल बनाता है।
  • – बार-बार गुरु समझाते हैं, परन्तु यदि मनुष्य समझने को तैयार न हो तो जीवन व्यर्थ ही बीत जाता है।

तुझे गुरू कितना समझाए,
पर तेरी समझ न आए,
गुरू बार बार समझाऐ,
तेरी दो दिन की यह जिँदगी,
बातो में बीती जाऐ,
तुझे गुरू कितना समझाये,
पर तेरी समझ न आए।।

तर्ज – हाय हाय ये मजबूरी।



एक गुरु के सिवा जगत में,

कोई नही है अपना,
सँतो ने भी यही कहा है,
भजन बिना जग सपना,
जग सपना, जग सपना,
फिर क्यो जग में उलझ के बन्दे,
जीवन नरक बनाए,
तेरी दो दिन की यह जिँदगी,
बातो में बीती जाऐ,
तुझे गुरू कितना समझाये,
पर तेरी समझ न आए।।



सच्चा साथी सिवा गुरू के,

कोई नजर न आऐ,
मात पिता और कटुम्ब कबीँला,
सँग न तेरे जाए,
न जाए, न जाए,
क्यो न हरि को भज के बन्दे,
जीवन सफल बनाए,
तेरी दो दिन की यह जिँदगी,
बातो में बीती जाऐ,
तुझे गुरू कितना समझाये,
पर तेरी समझ न आए।।

यह भी जानें:  अपनी आज़ादी को हम हरगिज़ मिटा सकते नहीं देशभक्ति गीत लिरिक्स - Apni Aazadi Ko Hum Hargiz Mita Sakte Nahi Deshbhakti Geet Lyrics - Hinduism FAQ


ज्यो मकड़ी खुद जाल मे फँस कर,

अपने प्राण गँवाए,
ऐसे ही यह मानव जग मे,
अपना समय गँवाए,
गँवाए, हाँ गँवाए,
खुद ही उलझा है जग मे तू,
कोई नही उलझाऐ,
तेरी दो दिन की यह जिँदगी,
बातो में बीती जाऐ,
तुझे गुरू कितना समझाये,
पर तेरी समझ न आए।।



तुझे गुरू कितना समझाए,

पर तेरी समझ न आए,
गुरू बार बार समझाऐ,
तेरी दो दिन की यह जिँदगी,
बातो में बीती जाऐ,
तुझे गुरू कितना समझाये,
पर तेरी समझ न आए।।

– भजन लेखक एवं प्रेषक –
श्री शिवनारायण वर्मा,
मोबा.न.8818932923

वीडियो अभी उपलब्ध नहीं।


 

अस्वीकरण (Disclaimer) : नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष आदि विषयों पर HinduismFAQ में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। 'HinduismFAQ' इसकी कोई ज़िम्मेदारी नहीं लेती है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may also like