भजन

तुम भी बोलो रघुपति और हम भी बोले रघुपति लिरिक्स – Tum Bhi Bolo Raghupati Aur Hum Bhi Bole Raghupati Lyrics – Hinduism FAQ

धर्म दर्शन वॉट्स्ऐप चैनल फॉलो करें Join Now
  • – यह गीत श्री राम और सीता के स्वयंवर और विवाह की पावन कथा को दर्शाता है, जिसमें धनुष तोड़ने की घटना प्रमुख है।
  • – राजा जनक ने सीता के स्वयंवर का आयोजन किया, जहां श्री राम ने गुरु के साथ धनुष तोड़ा और सीता से विवाह किया।
  • – गीत में जनकपुरी में उत्सव और खुशी का माहौल दिखाया गया है, जहां सभी लोग राम और सीता के मिलन की खुशी मना रहे हैं।
  • – गुरु चप्पन इंदोरी द्वारा गाया गया यह गीत भक्ति और प्रेम की भावना से ओतप्रोत है, जो राम और सीता के आदर्श प्रेम को दर्शाता है।
  • – गीत में “तुम भी बोलो रघुपति, और हम भी बोले रघुपति” का दोहराव भक्तिमय माहौल को और भी प्रगाढ़ बनाता है।

तुम भी बोलो रघुपति,
और हम भी बोले रघुपति।

दोहा – श्री राम को देख के जनक नंदिनी,
बाग में खड़ी की खड़ी रह गयी,
श्री राम देखे सिया को सिया राम को,
चार अखिया लड़ी की लड़ी रह गयी।
सिया के ब्याह की बजने लगी है शहनाई,
धनुष को तोड़ने की आज वो घड़ी आई,
जनकपुरी में लगा है आज वीरो का मेला,
उन्ही के बीच में बैठे हुए है रघुराई।



तोड़ने धनवा चले,

श्री राम राजा रघुपति,
और हाथ में माला लिए,
खड़ी है सीता भगवती,
तुम भी बोलो रघुपति,
और हम भी बोले रघुपति।।

तर्ज – तुम भी बोलो गणपति।



स्वयंवर सीता का,

राजा जनक ने रच डाला,
धनुष को तोड़ने,
आएगा कोई मतवाला,
गुरु के साथ में,
श्री राम और लखन आए,
मिले जो नैन सीता से,
तो मन मुस्काये,
मायूस है सीता की माता,
आज सुनेनावती,
कैसी शर्त आपने,
रखी है ये मेरे पति,
अरे तुम भी बोलो रघुपती,
और हम भी बोले रघुपती।।

यह भी जानें:  भजन: बिगड़ी मेरी बना जा, ओ शेरोवाली माँ - Bhajan: Bigdi Meri Bana Ja O Sheronwali Maa - Hinduism FAQ


धनुष को तोड़ने,

ये वीर पंक्तियों में खड़े है,
किसी की मुंछ खड़ी है,
किसी के नैन चढ़े है,
लगा के जोर थक गए,
वो शूरवीर बड़े है,
आज तोड़ेंगे इसे हम,
वो अपनी जिद पे अड़े है,
शिव धनुष हिला नहीं,
आये थे जो सेनापति,
हार के बैठे हुए है,
बड़े बड़े महारथी,
अरे तुम भी बोलो रघुपती,
और हम भी बोले रघुपती।।



गुरु के छू के चरण,

राम ने धनुष तोड़ा,
धनुष को तोड़ के,
सीता की तरफ मुंह मोड़ा,
सिया चल कर के प्रभु,
राम के करीब आई,
हाथ में माला लिए,
राम जी को पहनाई,
अरे शान से खड़े हुए है,
आज वो अवधपति,
साथ में खड़ा हुआ,
भाई वो लखनजति,
अरे तुम भी बोलो रघुपती,
और हम भी बोले रघुपती।।



मोहल्ले और गली गली में,

ख़ुशी छाई है,
सिया के ब्याह की,
पावन घड़ी जो आई है,
जनक की लाडली की,
आज ये विदाई है,
सिया के ब्याह की,
‘पागल’ ने महिमा गाई है,
श्री राम का करले भजन,
इसी में प्यारे सदगति,
‘प्रेमी’ की कलम में रहे,
हर घड़ी सरस्वती,
अरे तुम भी बोलो रघुपती,
और हम भी बोले रघुपती।।



तोड़ने धनवा चले,

श्री राम राजा रघुपति,
और हाथ में माला लिए,
खड़ी है सीता भगवती,
तुम भी बोलो रघुपति,
और हम भी बोले रघुपति।।

Singer – Guru Chappan Indori


https://youtu.be/2FVVcos-wNY

अस्वीकरण (Disclaimer) : नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष आदि विषयों पर HinduismFAQ में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। 'HinduismFAQ' इसकी कोई ज़िम्मेदारी नहीं लेती है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may also like