भजन

तुम इतनी रहमत करना तेरा नाम जपता रहूं भजन लिरिक्स – Tum Itni Rahmat Karna Tera Naam Japta Rahoon Bhajan Lyrics – Hinduism FAQ

धर्म दर्शन वॉट्स्ऐप चैनल फॉलो करें Join Now
  • – यह गीत हनुमान जी की भक्ति और उनकी कृपा की प्रार्थना है।
  • – भक्त हनुमान जी का नाम जपते हुए उनके साथ निरंतर बने रहने की इच्छा व्यक्त करता है।
  • – गीत में हनुमान जी से सुरक्षा, साहस और सही मार्ग पर चलने की दुआ मांगी गई है।
  • – भक्त अपने जीवन में सत्य, सेवा और शुभ कार्य करने की प्रेरणा चाहता है।
  • – सभी भक्तों पर हनुमान जी की कृपा और आशीर्वाद की कामना की गई है।
  • – गीत में हनुमान जी के चरणों में समर्पण और उनकी महिमा का गुणगान किया गया है।

Thumbnail for tum-itani-rahmat-karna-tera-naam-japta-rahun-lyrics

तुम इतनी रहमत करना,
तेरा नाम जपता रहूं,
तेरा साथ छूटे ना,
ये बंधन टूटे ना,
चाहे धूप मैं तपता रहूं,
तुम इतनी किरपा करना,
तेरा नाम जपता रहूं।।

तर्ज – हनुमान की पूजा से सब।



तेरा गुणगान करूँ,

मैं सुबह शाम करूँ,
तेरे नाम से ही बाबा,
अपने हर काम करूँ,
तू थाम ले उंगली मेरी,
तेरे संग मैं चलता रहूं,
तुम इतनी किरपा करना,
तेरा नाम जपता रहूं।।



तू है जो साथ मेरे,

किसी और का क्या करना,
तेरी हो छतर छाया,
फिर क्यूँ मुझे डरना,
बिना डर के जियुं मैं,
बस तुमसे डरता रहूं,
तुम इतनी किरपा करना,
तेरा नाम जपता रहूं।।



चरणों को दास बनू,

माँ बाप की सेवा करूँ,
सत्य की ओर चलूं,
तन मन से कर्म करूँ,
तू ऐसा वर दे बाबा,
शुभ काम करता रहूं,
तुम इतनी किरपा करना,
तेरा नाम जपता रहूं।।



‘राहुल’ है दास तेरा,

चरणों में जगह देना,
कृपा की एक नज़र,
सब भक्तों पे करना,
सबको गले से लगाके,
श्री श्याम कहता रहूं,
तुम इतनी किरपा करना,
तेरा नाम जपता रहूं।।

यह भी जानें:  भोले बाबा का रूप निराला प्रकाश माली भजन लिरिक्स - Bhole Baba Ka Roop Nirala Prakash Mali Bhajan Lyrics - Hinduism FAQ


तुम इतनी रहमत करना,

तेरा नाम जपता रहूं,
तेरा साथ छूटे ना,
ये बंधन टूटे ना,
चाहे धूप मैं तपता रहूं,
तुम इतनी किरपा करना,
तेरा नाम जपता रहूं।।

Singer – Krishan Bhatt


अस्वीकरण (Disclaimer) : नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष आदि विषयों पर HinduismFAQ में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। 'HinduismFAQ' इसकी कोई ज़िम्मेदारी नहीं लेती है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may also like