भजन

तुम्हारी शरण मिल गई सांवरे भजन लिरिक्स – Tumhari Sharan Mil Gayi Sanware Bhajan Lyrics – Hinduism FAQ

धर्म दर्शन वॉट्स्ऐप चैनल फॉलो करें Join Now
  • – यह गीत एक भक्तिमय और प्रेमपूर्ण भावनाओं से भरा हुआ है, जिसमें “सांवरे” (कृष्ण) की शरण पाने की खुशी व्यक्त की गई है।
  • – गीत में जीवन की कठिनाइयों और दुखों से उबरने का ज़िक्र है, जहां सांवरे की शरण से जीवन में नई उम्मीद और खुशी आई है।
  • – दोस्ती और विश्वास की महत्ता पर जोर दिया गया है, जिसमें सांवरे की दोस्ती से जीवन में उजाला और सहारा मिला है।
  • – प्रेम और भक्ति की ज्योति हृदय में जगाने की कामना की गई है, ताकि जीवन में कोई कमी न रहे।
  • – गीत में सांवरे के प्रति गहरा सम्मान और श्रद्धा व्यक्त की गई है, जो जीवन का आधार और शक्ति स्रोत हैं।

Thumbnail for tumhari-sharan-mil-gayi-saware-lyrics-in-hindi

तुम्हारी शरण मिल गई सांवरे,
तुम्हारी कसम ज़िंदगी मिल गयी,
हमें देखने वाला कोई ना था,
तुम जो मिले बंदगी मिल गयी,
तुम्हारी शरण मिल गई सांवरे,
तुम्हारी कसम ज़िंदगी मिल गयी।।

तर्ज – तुम्हारी नजर क्यों खफा हो गई।



बचाते ना तुम डूब जाते कन्हैया,

कैसे लगाते किनारे पे नैया,
गमे ज़िंदगी से परेशान थे,
रोते लबो को हँसी मिल गयी,
तुम्हारी शरण मिल गई साँवरे,
तुम्हारी कसम ज़िंदगी मिल गयी।।



समझ के अकेला सताती ये दुनिया,

सितम पे सितम हमपे ढाती ये दुनिया,
बनीमत है ये तुम मेरे साथ हो,
मुझे आपकी दोस्ती मिल गयी,
तुम्हारी शरण मिल गई साँवरे,
तुम्हारी कसम ज़िंदगी मिल गयी।।



मुझे श्याम तुम पे भरोसा बहुत है,

तुमने हमें पाला पोसा बहुत है,
आँखो का मेरी उजाला हो तुम,
अंधकार को रोशनी मिल गयी,
तुम्हारी शरण मिल गई साँवरे,
तुम्हारी कसम ज़िंदगी मिल गयी।।

यह भी जानें:  दरबार में बाबा बजरंग के फरियाद जो लेकर आते है भजन लिरिक्स - Darbar Mein Baba Bajrang Ke Fariyaad Jo Lekar Aate Hai Bhajan Lyrics - Hinduism FAQ


मुझे सांवरे इतना काबिल बना दो,

प्रेम की ज्योति हृदय में जगा दो,
उंगली उठा के कोई ना कहे,
‘संजू’ के दिल में कमी मिल गयी,
तुम्हारी शरण मिल गई साँवरे,
तुम्हारी कसम ज़िंदगी मिल गयी।।



तुम्हारी शरण मिल गई सांवरे,

तुम्हारी कसम ज़िंदगी मिल गयी,
हमें देखने वाला कोई ना था,
तुम जो मिले बंदगी मिल गयी,
तुम्हारी शरण मिल गई सांवरे,
तुम्हारी कसम ज़िंदगी मिल गयी।।

Singer : Sanju Sharma


अस्वीकरण (Disclaimer) : नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष आदि विषयों पर HinduismFAQ में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। 'HinduismFAQ' इसकी कोई ज़िम्मेदारी नहीं लेती है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may also like