धर्म दर्शन वॉट्स्ऐप चैनल फॉलो करें
Join Now
- – जीवन में कमाई और संपत्ति स्थायी नहीं होती, अंत में हम सब खाली हाथ ही जाते हैं।
- – सांसें चलने तक रिश्ते कायम रहते हैं, लेकिन जब सांसें रुकती हैं तो रिश्ते भी खत्म हो जाते हैं।
- – दूसरों के दुखों पर मरहम लगाने का महत्व है, क्योंकि यही मानवता की असली पहचान है।
- – जीवन की असली दौलत रिश्तों और करुणा में है, न कि भौतिक वस्तुओं में।
- – यह कविता जीवन के अनित्यत्व और मानवता की महत्ता को दर्शाती है।

तूने जो कमाया है,
वो दूसरा ही खाएगा,
खाली हाथ आया है,
खाली हाथ जाएगा,
खाली हाथ आया है,
खाली हाथ जाएगा।।
तर्ज – जिंदगी की राहों में रंजोग़म।
जब तलक ये सांसे है,
तब तलक ये रिश्ते है,
जब तलक ये सांसे है,
तब तलक ये रिश्ते है,
साँस रुक जाएगी,
रिश्ता छूट जाएगा,
खाली हाथ आया है,
खाली हाथ जाएगा।।
तूने सबके जख्मो पर,
रखा हर समय मरहम,
तूने सबके जख्मो पर,
रखा हर समय मरहम,
बाद मरने के तुझको,
कोई रख ना पाएगा,
खाली हाथ आया है,
खाली हाथ जाएगा।।
तूने जो कमाया है,
वो दूसरा ही खाएगा,
खाली हाथ आया है,
खाली हाथ जाएगा,
खाली हाथ आया है,
खाली हाथ जाएगा।।
अस्वीकरण (Disclaimer) : नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष आदि विषयों पर HinduismFAQ में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। 'HinduismFAQ' इसकी कोई ज़िम्मेदारी नहीं लेती है।
