भजन

तूने मारे चण्ड मुण्ड शुम्भ निशुम्भ तेरी जय जय मात भवानी – Toone Maare Chand Mund Shumbh Nishumbh Teri Jai Jai Maat Bhavani – Hinduism FAQ

धर्म दर्शन वॉट्स्ऐप चैनल फॉलो करें Join Now
  • – यह भजन माँ दुर्गा की महिमा और उनके चण्ड-मुण्ड, शुम्भ-निशुम्भ जैसे राक्षसों का संहार करने की कथा का वर्णन करता है।
  • – भजन में माँ दुर्गा को मात भवानी, कल्याणी, मैया रानी, जगजननी और जगदम्बा के रूप में पूजा जाता है।
  • – माँ दुर्गा को खडग, त्रिशूल और खप्पर धारी, सिंह पर सवार के रूप में दर्शाया गया है, जो असुरों का विनाश करती हैं।
  • – भक्तों द्वारा माँ के द्वार पर मृदंग, ढोल, शंख और शहनाई बजाकर उनकी स्तुति और जयकार की जाती है।
  • – माँ दुर्गा को आदिशक्ति और जगत की पालनहार के रूप में सम्मानित किया गया है, जिन्होंने सृष्टि की रचना की और दानवों का संहार किया।

Thumbnail for tune-maare-chand-mund-bhajan-lyrics

तूने मारे चण्ड मुण्ड,
शुम्भ निशुम्भ,
तेरी जय जय मात भवानी,
तेरी जय जय जय कल्याणी।।

तर्ज – जहाँ डाल डाल पर।



तूने मारे चण्ड मुण्ड,

शुम्भ निशुम्भ,
तेरी जय जय मात भवानी,
तेरी जय जय जय कल्याणी,
तेरी जय जय मैया रानी,
हे जगजननी जगदम्बे ज्वाला,
दुर्गा वैष्णो रानी,
तेरी जय जय जय कल्याणी,
तेरी जय जय मात भवानी।।

जय जय जय माता दी,
जय जय जय माता दी।



जब चण्ड मुण्ड शुम्भ निशुंभ ने,

सारे देवो पे किन्ही चढ़ाई,
तूने असुरो का संहार किया,
रणचंडी माई कहाई,
रणचंडी माई कहाई,
मै आन पड़ा तेरे द्वार पे,
अब है तुझको लाज बचानी,
तेरी जय जय मैया रानी,
तेरी जय जय मात भवानी।।



तू खडग त्रिशूल और खप्पर धारी,

सिंह तेरी असवारी,
तेरी महिमा है अति भारी मैया,
जग की पालन हारी,
जग की पालन हारी,
तूने महिषासुर को मार दिया,
जब मन में पक्की ठानी,
तेरी जय जय मैया रानी,
तेरी जय जय मात भवानी।।

यह भी जानें:  माला रो मणियों भजन वाली डोरी भजन लिरिक्स - Maala Ro Maniyon Bhajan Wali Dori Bhajan Lyrics - Hinduism FAQ


तेरे द्वार पे मृदंग ढोल बजे,

भक्तो ने धूम मचाई,
तेरे भवन में नौवत बाजे मैया,
गूंजे शंख शहनाई,
हे जोतावाली तेरे भवन की,
रुत है बड़ी सुहानी,
तेरी जय जय मैया रानी,
तेरी जय जय मात भवानी।।



हे आदिशक्ति माँ दुर्गे तूने,

सारी श्रष्टि रचाई,
तू जगदम्बे जगजननी,
दानव दैत्य ऋषि उपजाई,
हे लाटावाली लगती हमको,
तेरी गुफा सुहानी,
तेरी जय जय मैया रानी,
तेरी जय जय मात भवानी।।


अस्वीकरण (Disclaimer) : नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष आदि विषयों पर HinduismFAQ में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। 'HinduismFAQ' इसकी कोई ज़िम्मेदारी नहीं लेती है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may also like